लक्ष्य अब ओलंपिक! 16 साल बाद पहाड़ का लाल देश के लिए लाया गोल्ड उत्तराखंड ने ऐसे दी शाबाशी

2018 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल से शुरू हुआ लक्ष्य का सफर काफी रोमांचक रहा है. 2021 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और 2022 में ऑल इंग्लैंड ओपन में रनर अप का खिताब जीत चुके लक्ष्य ने थाॅमस कप में भी अपनी योग्यता दिखाई थी, जो उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारत के खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं.

लक्ष्य अब ओलंपिक! 16 साल बाद पहाड़ का लाल देश के लिए लाया गोल्ड उत्तराखंड ने ऐसे दी शाबाशी
हल्द्वानी. 9 अगस्त का दिन देश और विशेषकर उत्तराखंड के लिए बेहद खास रहा क्योंकि इस दिन पूरे 16 साल बाद उत्तराखंड का कोई बेटा अपने प्रदर्शन के दम पर देश के लिए फिर गोल्ड लेकर आया. बर्मिंघम कॉमन वेल्थ गेम्स में बैडमिंटन से जुड़े पुरुषों के सिंगल मुकाबले में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन से स्वर्ण पदक यानी गोल्ड मैडल हासिल किया. इससे पहले साल 2006 में मौका आया था, जब उत्तराखंड का कोई लाल देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर आया था और पूरी दुनिया में छा गया था, और तब ये कारनामा किया था टिहरी गढ़वाल के रहने वाले निशानेबाज जसपाल राणा ने. साल 2006 में हुए दोहा एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल राणा ने देश के नाम किए थे. 16 साल बाद उत्तराखंड के एक और लाल लक्ष्य सेन के कारनामे की चर्चा पूरे विश्व में है. लक्ष्य के खेल पर सभी की निगाह थी. लक्ष्य के स्वर्ण पदक जीतते ही राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोशल मीडिया के ज़रिये लक्ष्य को बधाई दी. धामी ने कोर्ट में खेलते हुए लक्ष्य का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अद्भुत लक्ष्य सेन! आपकी इस ऐतिहासिक जीत पर समस्त उत्तराखंडवासी हर्षित हैं.’ अद्भुत @lakshya_sen!! आपकी इस ऐतिहासिक जीत पर समस्त उत्तराखंडवासी हर्षित हैं। pic.twitter.com/OgvnKcAxNr — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 8, 2022 केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लिखा, ‘बर्मिंघम में जारी #CommonwealthGames2022 में लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल बैडमिंटन के फाइनल में जीत दर्ज कर भारत की झोली में स्वर्ण पदक समर्पित किया है. लक्ष्य सेन जी आप बधाई के पात्र हैं. संपूर्ण भारतवर्ष आपकी कामयाबी से हर्षित है.’ जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत ने कुछ इस अंदाज में लक्ष्य को बधाई दी कि उनके सामने ओलंपिक का टारगेट भी सेट कर दिया, रावत ने लिखा, ‘लक्ष्य सेन आप पर उत्तराखंड और अल्मोड़ा को गर्व है. आपने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतकर देश की प्रतिष्ठा को ऊंचा उठाया है, आपको बहुत.बहुत बधाई व आपके कोच और आपके माता.पिता को भी हार्दिक बधाई. भविष्य के लिए आपको शुभकामना, ओलंपिक में भी आपको स्वर्ण पदक जीतना है.’ मूलतः अल्मोड़ा ज़िले के रहने वाले लक्ष्य सेन के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. हल्द्वानी में चूंकि लक्ष्य के मामा और मौसी रहते हैं इसलिय यहां उनके घर भी बधाइयों का सिलसिला जारी रहा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Commonwealth Games, Gold Medal, Lakshya SenFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 07:43 IST