Rajasthan: थाने में बंधी भैंस किसकी और कैसे हुआ इसका फैसला पढ़ें पूरा मामला

Ajab-Gajab case of Dausa: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई थाने में एक अजीब केस सामने आया है. यहां एक भैंस (Buffalo) के दो दावेदार पहुंच जाने से पुलिस के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई. इस दौरान करीब 18 घंटे तक भैंस को थाने में रहना पड़ा. पुलिस ने जब भैंस का डीएनए टेस्ट कराने की धमकी तो एक पक्ष पीछे हट गया और उसने अपना दावा वापस ले लिया.

Rajasthan: थाने में बंधी भैंस किसकी और कैसे हुआ इसका फैसला पढ़ें पूरा मामला
हाइलाइट्सपुलिस ने मामले के सुलटारे के लिये दोनों पक्षों को मंदिर चलने के लिये कहाभैंस की पहचान के लिये दोनों दावेदारों के परिवार की महिलाओं को बुलाया गया दौसा. राजधानी जयपुर से सटे दौसा जिले के बांदीकुई पुलिस थाने में एक अजीबो गरीब मामला (Ajab-Gajab) सामने आया. यहां एक भैंस (Buffalo) के दो मालिक सामने आ जाने से वह 18 घंटे तक थाने में पेड़ से बंधी रही. दोनों ने अपना-अपना हक जता दिया. असमंजस में उलझी पुलिस ने जांच के लिए दोनों परिवारों की महिलाओं को बुलाकर भैंस की पहचानाई कराई तो उन्होंने भी उस पर अपना-अपना दावा कर दिया. काफी समझाइस के बाद भी जब वे नहीं मानें तो पुलिस ने भैंस की डीएनए जांच कराने और मंदिर में चलकर ईमान धर्म उठाने की बात कही. उसके बाद एक पक्ष अपनी भैंस होने की बात से मुकर गया. दरअसल में बडियाल कलां निवासी विनोद मीणा की भैंस तीन दिन पहले घर से चोरी हो गई थी. वह भैंस को तलाश कर रहा था. इसी दौरान रविवार शाम को विनोद ने शहर के पंचमुखी रोड पर एक लोडिंग टैम्पों में दो भैंस को ले जाते देखा. इस पर विनोद मीणा सहित अन्य ने पीछा कर टैम्पों को रूकवा लिया और दावा कर दिया कि इसमें एक भैंस उसकी है. विवाद बढ़ने पर पुलिस को बुला लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस भैंस सहित टैम्पो को थाने ले आई. थाने में भी विनोद मीणा दो भैंसों में एक अपनी होने की बात पर अड़ गया. वहीं टैम्पो चालक का कहना था कि वह भैंस खरीदकर लाया है. टैम्पो चालक बोला भैंस खरीदकर लाया हूं टैम्पो में भैंस ले जा रहे मोतीवाड़ा निवासी मदन बणजारा पुलिस के सामने दावा कि वह दोनों भैंस खरीदकर लाया है. विनोद जिस भैंस को अपनी बता रहा है उसे वो पामाड़ी की सरवाला ढाणी से रामजीलाल सैनी से 28 हजार रुपये में खरीदकर लाया है. पुष्टि के लिए पुलिस ने रामजीलाल को सोमवार सुबह थाने बुला लिया. रामजीलाल ने थाने पहुंचकर मदन बंजारा को भैंस बेचने की पुष्टि कर दी. लेकिन विनोद अपनी बात पर अड़ा रहा. दोनों पक्ष बताने लगे भैंस की पहचान विवाद बढ़ता देखकर पुलिस ने भैंस की पहचान के लिए विनोद और रामजीलाल के परिवार की महिलाओं को बुला लिया. दोनों पक्षों की महिलाओं ने उस पर अपनी-अपनी भैंस होने का दावा ठोक दिया. इससे पुलिस की मुसिबत बढ़ गई. थाने पहुंचे दोनों पक्षों ने भैंस अपनी- अपनी होने की बात कहकर उसकी पहचान बताना शुरू कर दिया. एक पक्ष बोला भैंस की पसली दबी हुई है तो दूसरा बोला उसका सिंग मुड़ा हुआ. इससे पुलिस और भी परेशान हो गई. झूठ बोलेगे तो ईश्वर उसे माफ नहीं करेगा मामले की जांच में जुटे पुलिस जांच अधिकारी हरिसिंह ने जैसे ही दोनों पक्षों से कहा कि भैंस की डीएनए जांच कराएंगे. जब तक जांच हो अभी दोनों पक्ष मंदिर चलकर ईमान धर्म से बतायें कि भैंस किसकी है. सच बताओ भैंस किसकी है. झूठ बोलेगे तो ईश्वर माफ नहीं करेगा क्योंकि मंदिर चमत्कारी है. यह सुनकर विनोद कुमार पक्ष की महिलाओं ने फिर से भैंस को देखकर मना कर दिया कि वह उनकी नहीं है. तब जाकर मामला सुलझा. जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों से जांच कराने के बाद सामने आया कि भैंस को मदन बणजारा ने रामजीलाल सैनी से खरीदा था. इस पर भैंस को मदन को सौंप दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dausa news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 06:51 IST