दिल्ली में 1 हफ्ते में डेंगू के 51 नए मामले पिछले 4 साल का टूटा रिकॉर्ड

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में दिल्ली में 1 जनवरी से 3 सितंबर की अवधि के दौरान डेंगू के 137 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं 2019 में 122, 2020 में 96 और 2021 में ये आंकड़ा 124 था.

दिल्ली में 1 हफ्ते में डेंगू के 51 नए मामले पिछले 4 साल का टूटा रिकॉर्ड
हाइलाइट्सदिल्ली में डेंगू के 295 मामले सामने आये राजधानी में बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है पिछले चार सालों में सबसे अधिक मामले हुए हैं दर्ज नई दिल्ली. सोमवार को जारी एक नागरिक निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों में तेजी दर्ज की गई है, इस साल अब तक दिल्ली में वेक्टर जनित बीमारी के मामलों की संख्या लगभग 300 हो गई है. पिछले एक हफ्ते में 51 नए मामले सामने आए हैं. इस साल 9 सितंबर तक दर्ज किए गए 295 मामलों में से 75 अगस्त में दर्ज किए गए थे. यह 2017 के बाद से 1 जनवरी-सितंबर 9 की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या है, जब यह आंकड़ा 1,117 था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में दिल्ली में 1 जनवरी से 3 सितंबर की अवधि के दौरान डेंगू के 137 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं 2019 में 122, 2020 में 96 और 2021 में ये आंकड़ा 124 था. 2015 में 10 हजार के पार आये थे मामले राजधानी में एक समय डेंगू के मामले चिंताजनक स्थिति तक पहुंच जाया करते थे. वर्ष 2015 में दिल्ली में रिकॉर्ड डेंगू के मामले दर्ज किये गए थे. अकेले अक्टूबर महीने में ही मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 1996 के बाद से यह दिल्ली का सबसे खराब डेंगू का प्रकोप था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi, DengueFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 06:59 IST