हाइलाइट्ससरकारी नौकरियों का क्रेज बरकरार बीते 8 सालों में 22 करोड़ आवेदन आए सरकार ने दी लोकसभा में जानकारी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को लोकसभा (Loksabha) में बताया कि बीते 8 सालों में 22 करोड़ लोगों ने सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया है. व्यापक रुझान के अनुसार सरकारी नौकरियों के लिए 2014-15 के बाद कुछ गिरावट दर्ज हुई है. बीते सालों में सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों ने तो बहुत रुचि दिखाई है, लेकिन प्राप्त आवेदनों में से 1 प्रतिशत से भी कम का चयन हो सका है.
2014-15 से 2021-22 तक प्राप्त 22.05 करोड़ आवेदनों में से केवल 7.22 लाख या 0.33 प्रतिशत की सिफारिश केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए की गई थी. यह जानकारी सरकार ने बुधवार को संसद में दी. इस संबंध में कांग्रेस सांसद अनुमूला रेवंथ रेड्डी ने सवाल पूछा था जिस पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जवाब दिया था.
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 2019-20 में सबसे ज्यादा 1.47 लाख भर्तियां हुईं थीं, इसी साल लोकसभा चुनाव हुए थे. हैरानी की बात है कि इसी साल सबसे कम ( 1.78 करोड़) उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 2014-15 में 1.30 लाख लोगों की सरकारी नौकरियों में भर्ती हुई थी, जिसके बाद से भर्तियों में लगातार गिरावट दर्ज हुई है. जानकारी में बताया गया है कि सबसे ज्यादा 5.09 करोड़ आवेदन 2018-19 में आए थे. मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नौकरियां पैदा करना है. उन्होंने रोजगार को लेकर बनाई गई सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Central government, LoksabhaFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 16:12 IST