आधार नहीं तो इलाज नहीं! मोहल्ला क्लीनिकों से लौट गए मरीज बोले-ये कैसी सुविधा
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर फिर एक विवाद सामने आ रहा है. मोहल्ला क्लीनिकों से मरीजों को आधार कार्ड न दिखाने पर वापस लौटाया जा रहा है. क्लीनिकों में काम कर रहे स्टाफ ने बताया कि प्रशासनिक निर्देशों का पालन करना होगा. हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
