लालू का नाम हटाओ मुखिया भी न बनेतेजस्वी पर तल्ख पप्पू का यू टर्न चौंका रहा!

Bihar Chunav 2025: क्रांति के प्रतीक, नफरत और आतंक को मिटाने का नाम, आपकी उम्मीद... आपका सपना और आपका विश्वास, इंसानियत का पैगाम, मोहब्बत का दूत, क्रांतिवीर और कर्मवीर, हमारे जननायक... बिहार के आम लोग यह कल्पना नहीं करते थे कि कभी पप्पू यादव इन शब्दों से तेजस्वी यादव को नवाजेंगे. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पूर्णिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जीप पर सवार होकर पप्पू यादव के मुंह से तेजस्वी यादव की तारीफ सुनकर हर कोई हैरान है. बिहार की सियासत में पप्पू यादव का तेजस्वी यादव की तारीफ करना चर्चा का विषय बन गया है. पहले तेजस्वी यादव पर तीखे हमले करने वाले पप्पू यादव अब उन्हें ‘जननायक’ बता रहे हैं. पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के मंच पर राहुल गांधी के सामने पप्पू ने तेजस्वी को बिहार की उम्मीद बताया. सवाल यह कि क्या यह बिहार की राजनीति में नया मोड़ है?

लालू का नाम हटाओ मुखिया भी न बनेतेजस्वी पर तल्ख पप्पू का यू टर्न चौंका रहा!