महफिल में छलक रहे थे जाम पर जाम तभी तकिए के नीचे से भागता नजर आया मोहल्‍ला

Crime News: दिल्‍ली पुलिस ने कार्तिक नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर शराब के नशे में 55 वर्षीय शख्‍स की हत्‍या का आरोप है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था.

महफिल में छलक रहे थे जाम पर जाम तभी तकिए के नीचे से भागता नजर आया मोहल्‍ला
Crime News: दिल्‍ली के पालम गांव स्थिति एक घर में जमी महफिल में एक के बाद एक जाम झलके जा रहे थे. इसी बीच, एक शख्‍स के जुबां से कुछ ऐसा निकला, कि दूसरा आग बबूला हो गया. इसी बीच, दूसरे शख्‍स के हाथ तकिए के नीचे एक हाथ लग गई. इस चीज को देख पहले शख्‍स की सांसे ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे रह गई. अब तक गुस्‍से से बिलबिला रहा यह पहला शख्‍स अब हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा. इसी बीच, वहां कुछ ऐसा हुआ कि एक तेज चींख के साथ सबकुछ शांत हो गया. यह शांति अगले तीन दिन तक बरकरार रही. वहीं तीन दिन के बाद उस घर में एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरे मोहल्‍ले में हड़कंप मच गया. आलम यहां तक पहुंच गए कि उस मोहल्‍ले में रुकने की हिम्‍मत लोग छोड़ने लगे. परेशान होकर लोगों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीनियन पुलिस ऑफिसर के अनुसार, यह पूरा वाकया पालम कालोनी के राजनगर इलाके की गली नंबर दो का है. स्‍थानीय लोगों से पुलिस को जानकारी मिली कि एक मकान की दूसरी मंजिल से तेज बदबू आ रही है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मकान के बाहर ताला लगा हुआ है. यह भी पढ़ें: बैग में हलचल देख एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, जांच में निकला कुछ ऐसा, किसी के कांपने लगे हाथ, तो कोई बोला- सो क्‍यूट… मुंबई एयरपोर्ट के एराइवल हॉल से बाहर निकल रहे दो यात्रियों के बैग में अचानक हलचल देख हड़कंप मच गया. इसके बाद, तलाशी में बैग से ऐसा कुछ निकला, जो वहां मौजूद लोगों के बीच कौतूहल का मसला बन गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. जिसके बाद, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से ताला तोड़ पुलिस फ्लैट में दाखिल हुई. फ्लैट का दरवाजा खुलते ही गंध बर्दाश्‍त से बाहर हो गई. दो कमरों के इस फ्लैट के एक कमरे में ताला लगा हुआ था. इस कमरे का ताला भी तोड़ा गया. कमरे के भीतर सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था और सारे कपड़े जमीन पर पड़े हुए थे. कपड़े हटाने पर उसके नीचे से अधेड़ शख्‍स की लाश बरामद की गई. बाद में, इस शख्‍स की पहचान 55 वर्षीय देवदास के रूप में की गई. देवदास ही इस फ्लैट का मालिक था. जांच में पता चला कि देवदास अविवाहित थे और एक महिला के साथ इस फ्लैट में रहते थे. कुछ हफ्तों पहले यह महिला आंध्र प्रदेश चली गई थी. मामल की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ पालम गांव इंस्‍पेक्‍अर सुधीर कुमार गुलिया के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया. जांच में पुलिस को पता चला कि कार्तिक नामक एक युवक, जिसे इलाके में लोग पंडित जी के नाम से जानते हैं, अक्‍सर देवदास से मिलने आता था. पुलिस ने पाया कि इस घटना के बाद से कार्तिक का भी कोई पता नहीं है. इलेक्‍ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पता चला कि कार्तिक उत्‍तर प्रदेश के एटा में छिपा हुआ है. यह भी पढ़ें: दरवाजे पर पहुंचने वाली थी बेटी की बारात, तभी सामने आया एक ऐसा सच, पैरों तले खिसक गई जमीन… बेटी की बारात की अगुवानी की तैयारी कर रहे पिता के सामने एक ऐसा सच आया गया कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. बुरी तरह से टूट चुका भागा-भागा पुलिस स्‍टेशन पहुंचा, और फिर क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें. कार्तिक के ठिकाने का पता चलते ही पुलिस ने छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में कार्तिक ने खुलासा किया कि 21 अक्‍टूबर की रात करीब आठ बजे वह देवदास के मकान पर गया था. देवदास घर में अकेला था और शराब पी रहा था. उसने कार्तिक को शराब के लिए ऑफर किया, जिसके बाद वह भी शराब पीने लगा. शुरूआत में तो सब ठीक रहा, लेकिन शराब का नशा चढ़ते ही देवदास कार्तिक को गालियां देने लगा. कार्तिक ने गालियों का विरोध किया तो देवदास उसे थप्‍पड़ मारने लगा. इसी बीच, कार्तिक के हाथ तकिया के नीचे रखा चाकू लग गया. यह चाकू आत्‍मरक्षा के लिए देवदास हमेशा अपनी तकिया के नीचे रखता था. चाकू हाथ लगते ही कार्तिक ने उससे देवदास पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. देवदास की मौत होने के बाद उसके शव को कपड़े के नीचे छिपाकर आरोपी ने घर के बाहर ताला लगाया और फरार हो गया. बीच बीच में वह घर जाकर मौके के हालात देखता रहा. 27 अक्‍टूबर को आरोपी घर को पूरी तरह से बंद कर एटा चला गया. कार्तिक के खुलासे के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed