आग की गोला बन गई Tata-Ernakulam Express की B1 और M2 बोगियां पल भर में सब कुछ हुआ खाक
आग की गोला बन गई Tata-Ernakulam Express की B1 और M2 बोगियां पल भर में सब कुछ हुआ खाक
Tata-Ernakulam Express 18189 Fire: झारखंड के टाटानगर से केरल के एर्णाकुलम एक्सप्रेस जा रही है ट्रेन नंबर 18189 में रविवार-सोमवार के दरम्यान आग लग गई. रेलवे पीआरओ के अनुसार, 1:30 बजे अनकापल्ली के एलामंचिली के पास आग लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब पेंट्री कार के पास वाले B1 और M2 एसी कोच में आग लगी तो लोको पायलट को पता चला. उन्होंने फौरन ट्रेन रोक दी. भारी धुएं की वजह से यात्रियों में घबराहट मच गई. वहीं, खबर आ रही है कि इस आग में विजयवाड़ा के 70 साल के एक यात्री चंद्रशेखर सुंदर B1 कोच में जिंदा जल गए. लेकिन फायर फाइटर्स के पहुंचने से पहले ही दोनों कोच पूरी तरह जल गए. पास के स्टेशनों से आकर फायर-क्रू ने आग बुझाई. रेलवे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. एम्बुलेंस का इंतजाम किया, जिससे करीब 2,000 यात्री ठंड में स्टेशन पर फंसे रहे.