गुर्ज्जर वर्सेज गोयलः लाईब्रेरी के बहाने BJP के 2 मंत्रियों में वर्चस्व की जंग

Faridabad BJP Minister: हरियाणा के फरीदाबाद में भाजपा के मंत्रियों की गुटबाजी अब खुलकर सड़क पर आ चुकी है. सेक्टर- 12 स्थित टाउन पार्क में बनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाई गई लाइब्रेरी का एक ही दिन में दो गुटों के मंत्रियों ने रिबन काट दिया. पहले राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के साथ मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर ने रिबन काट कर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.

गुर्ज्जर वर्सेज गोयलः लाईब्रेरी के बहाने BJP के 2 मंत्रियों में वर्चस्व की जंग