Olpad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Olpad Assembly Election Result 2022: ओलपाड विधानसभा चुनाव (Olpad Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Olpad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Olpad Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. ओल्पाड सीट से जनता किसे विधानसभा भेजेगी इस बात का खुलासा भी कुछ देर में हो जाएगा. इस सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. ओल्पाड सीट के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा (BJP) ने इस सीट पर एक बार फ‍िर से अपने सीट‍िंग व‍िधायक मुकेशभाई जिनाभाई पटेल (Mukeshbhai Jinabhai Patel) पर विश्वास जताया है. वहीं, कांग्रेस ने दर्शनकुमार अमृतलाल नायक (Darshankumar Amrutlal Nayak) और आम आदमी पार्टी ने धार्मिक मालवीय (Dharmik Malaviya) को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जा रहा है. इस सीट पर भाजपा का 27 सालों से दबदबा है. प‍िछला 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्‍याशी मुकेशभाई जिनाभाई पटेल ने जीता था. लेकिन, आप की एंट्री ने चुनावी खेमे में हलचल मचा दी है. क‍िस पार्टी का यहां पर कब्‍जा होगा यह आने वाले समय में ही तय होगा. एक तरफ, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है. तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा चुनाव अपने पक्ष में करने की कोश‍िश में जुटी है. ओल्पाड विधानसभा सीट सूरत के अंतर्गत आती हैं. साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 60.48% वोट पड़े थे. भाजपा के प्रत्‍याशी मुकेशभाई जिनाभाई पटेल ने कांग्रेस के बाकरोला योगेन्द्रसिंह चंद्रसिंह को 61,812 वोटों के मार्जिन से हराया था. ओल्पाड विधानसभा सीट (Olpad Assembly Seat)  पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,55,544 हैं. इनमें 2,41,508 पुरुष और 2,14,028 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 8 हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:39 IST