Jhansi: पीएम मोदी ने झांसी की बेटी को बताया देश का गौरव जानें कौन हैं शैली सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के दौरान झांसी की बेटी शैली सिंह की चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि हमारे बुंदेलखंड की बिटिया शैली सिंह ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है, वह भारत का गौरव है. वहीं, शैली ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़ा पल होता है जब प्रधानमंत्री आपका नाम लें.

Jhansi: पीएम मोदी ने झांसी की बेटी को बताया देश का गौरव जानें कौन हैं शैली सिंह
रिपोर्ट: शाश्वत सिंह झांसी. ‘हमारे झांसी की बिटिया, हमारे बुंदेलखंड की बिटिया शैली सिंह ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है, वह भारत का गौरव है’, यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कही. दरअसल प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए झांसी मंडल के जालौन जिला पहुंचे थे. बुंदेलखंड की युवाशक्ति की तारीफ करते हुए उन्होने शैली सिंह का उदहारण दिया. बता दें कि शैली सिंह ने 2021 में नैरोबी में आयोजित हुए अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. आज भारत का गौरव बन चुकी शैली झांसी के पारिछा क्षेत्र की रहने वाली है. उनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. उनकी माताजी ने कपड़े सिल कर बेटी का पालन पोषण किया. हालांकि गरीबी कभी भी शैली का मनोबल नहीं तोड़ पाई और वह लगातार मेहनत करती रहीं. शैली की किस्मत तब बदली जब लखनऊ में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता में मशहूर एथलेटिक खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज की उन पर नजर पड़ी. उन्‍होंने शैली को अपनी एकेडमी में मुफ्त कोचिंग देने का फैसला लिया. शैली के कोच रॉबर्ट बॉबी हैं, जो अंजू बॉबी जॉर्ज के पति हैं. वर्तमान में वह बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रही हैं. प्रधानमंत्री द्वारा नाम लेना गौरव की बात प्रधानमंत्री द्वारा खुद को भारत का गौरव बताए जाने पर शैली ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री उन्हें जानते और पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़ा पल होता है जब प्रधानमंत्री आपका नाम लें. शैली की मां विनिता सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद जब सफलता मिलती है तो अच्छा लगता है. उससे भी ज्यादा अच्छा तब लगता है जब प्रधानमंत्री आपकी बेटी की तारीफ करें. उन्होंने कहा कि शैली का सपना ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Anju Bobby George, Bundelkhand Expressway, Jhansi news, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 17:08 IST