PM Modi Live: बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शुरू होने जा रहा है पीएम का संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर पहुंचे हैं.

PM Modi Live: बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शुरू होने जा रहा है पीएम का संबोधन
बेंगलुरु. पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर पहुंचे हैं. उनका बेंगलुरु में डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (बेस) का दौरा करने और बेस विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी मैसूर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरे पर पीएम मोदी बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना की नींव रखेंगे. राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा और पार्टी की बीजेपी प्रदेश प्रमुख नलिन कुमार कतील ने येलहांका वायुसेना अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए बेंगलुरु और मैसुरु में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. नई दिल्ली से बेंगलुरु रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने दौरे की जानकारी देते हुए कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि, ‘कर्नाटक के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बेंगलुरु और मैसुरु में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. पहला कार्यक्रम आईआईएससी बेंगलुरु में होगा. जहां मस्तिष्क अनुसंधान के एक केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा. बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पैशियलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी जाएगी.’ पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘आज दोपहर को मैं डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस), बेंगलुरु में बेस विश्वविद्यालय के एक नए परिसर का उद्घाटन करूंगा और डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करूंगा. इनके अलावा 150 प्रौद्योगिकी केंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: International Yoga Day, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 14:16 IST