पहले मेरे से निपट लो अमित शाह की संसद में दहाड़ बोले- PM आएंगे तो दिक्कत होगी देखें वीडियो
पहले मेरे से निपट लो अमित शाह की संसद में दहाड़ बोले- PM आएंगे तो दिक्कत होगी देखें वीडियो
Amit Shah in Rajyasabha: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान आज जमकर हंगामा हुआ. गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए ऑपरेशन महादेव का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को सेना ने मौत के घाट उतार दिया. शाह के संबोधन के दौरान विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने की मांग करता रहा. विपक्षी शोर के बीच अमित शाह ने तीखे अंदाज में कहा, प्रधानमंत्री को सुनने का बहुत शौक है क्या? पहले मेरे से निपट लो, पीएम को कहां बुलाओगे. बहुत तकलीफ होगी इस बयान पर विपक्ष भड़क गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खड़े होकर कहा कि प्रधानमंत्री का संसद में न आना सदन का अपमान है. इसके बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के आतंकियों को खत्म कर इसका सबूत भी दिया है. पूरा मामला देखने के लिए देखें वीडियो.