Murder in Ambala: अंबाला में रेलवे कर्मचारी की हत्या आरोपी युवक फरार

Murder in Ambala: मृतक के चचेरे भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब के ठेके के पास दोनों की बहस हुई. चचेरे भाई ने बताया कि जब वह घर लौट रहा था तो उसने देखा था कि दोनों की आपस में बहस हो रही है. इतने में युवक ने मेरे भाई को चाकू मार दिया और फरार हो गया.

Murder in Ambala: अंबाला में रेलवे कर्मचारी की हत्या आरोपी युवक फरार
अंबाला. हरियाणा के अम्बाला जिले में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उनमें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. ताजा मामला अम्बाला के साहा का है. यहां एक युवक ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. व्यक्ति को घायल अवस्था में अम्बाला कैंट नागरिक अस्पताल में लाया गया था, जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोसित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कार्रवाई में जुट गई. जानकारी के अनुसार, अम्बाला के साहा में रेलवे कर्मचारी लख्मी चंद पर एक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में व्यक्ति को अम्बाला कैंट सिविल हॉस्पिटल लाया गया , जहाँ  पर डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच करवाई में जुट गई. साहा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे पास अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें मृतक के बारे में बताया गया. सूचना के आधार पर पोस्टमार्टम करवाने आए हैं. उन्होंने इसे आपसी रंजिश का मामला बताया. कहा कि हमला करने वाला युवक नशे का आदी है. उन्होंने आश्वासन दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर कर लिया गया है. ठेके के पास दोनों की हुई थी बहस मृतक के चचेरे भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब के ठेके के पास दोनों की बहस हुई. चचेरे भाई ने बताया कि जब वह घर लौट रहा था तो उसने देखा था कि दोनों की आपस में बहस हो रही है. इतने में युवक ने मेरे भाई को चाकू मार दिया और फरार हो गया. उन्होंने बताया कि आपसी कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन वो युवक नशे का आदी था और लोगों से पैसे की डिमांड किया करता था.  उन्होंने बताया कि युवक अपने साथ पिस्टल भी रखा करता था. पुलिस में कंप्लेंट कर दी गई है और पुलिस कार्रवाई कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ambala news, Haryana police, Indian railwayFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 07:07 IST