फिल्मी छवि से उलट सही वक्त पर भी धमक जाती है पुलिस पढ़ें धनबाद पुलिस के साहस की यह कहानी
फिल्मी छवि से उलट सही वक्त पर भी धमक जाती है पुलिस पढ़ें धनबाद पुलिस के साहस की यह कहानी
Attempt to Robbery: धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के मुताबिक, अपराधियों ने पुलिस टीम पर तकरीबन 10 राउंड फायरिंग की थी. मौके से पुलिस को अपराधियों की 2 बाइक मिली हैं. इन बाइक के नंबर फर्जी लग रहे हैं. अपराधियों के बैग में कई नंबर प्लेट व टूल्स मिले हैं. वे वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक का नंबर बदल देते थे. 3 पिस्टल इन अपराधियों के पास से बरामद हुए हैं. 3 लोडेड मैगजीन भी मिले हैं.
हाइलाइट्सधनबाद के बैंक मोड़ थाना के पास मुथुट फाइनेंस को लूटने के लिए घुसे थे 5 अपराधी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह दो कॉन्स्टेबलों के साथ पैदल दौड़ पड़े. मौके पर पुलिस को पहुंचा देख भागते हुए अपराधियों ने शुरू कर दी दनादन फायरिंग. जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी मारा गया और 2 को पुलिस ने दबोच लिया, 2 फरार.
रिपोर्ट : संजय गुप्ता
धनबाद. हिंदी फिल्मों में पुलिस की छवि अमूमन यह खींची जाती है कि वह अपराध होने के बाद ही मौके पर पहुंचती है, या वह इंतजार करती है कि अपराध हो जाए तब पहुंचे. समाज में पुलिस की इस बनाई गई छवि को इस बार धनबाद पुलिस ने अपने काम के बल पर गलत बताया है. जी हां, वह बिल्कुल समय पर पहुंची और लूट की एक बड़ी वारदात को नाकाम करते हुए कई अपराधियों को धर दबोचा.
यह मामला धनबाद जिले के बैंक मोड़ के बिल्कुल पास का है. बैंक मोड़ थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर मुथूट फाइनेन्स है. यहां कुछ अपराधियों की लूट को अंजाम दे रहे थे. लेकिन ठीक मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे को नेस्तनाबूद कर दिया. लूट की वारदात की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह दो कॉन्स्टेबलों के साथ हथियार लेकर पैदल दौड़ पड़े. पलक झपकते तय कर ली 200 मीटर की दूरी
200 मीटर की दूरी पुलिस ने पलक झपकते ही तय कर ली. और जैसे ही वे मुथूट फाइनेन्स ऑफिस में घुसे कि फायरिंग करते हुए अपराधी वहां से भागने लगे. तब इंस्पेक्टर पीके सिंह ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी. इंस्पेक्टर पीके सिंह की गोली ने मुथुट फाइनेंस को लूटने आए रॉबर्ट को ढेर कर दिया. इस बीच अपराधी निर्मल सिंह फायरिंग करने को तैयार हुआ कि कॉन्स्टेबल उत्तम महतो ने उसके पिस्टल वाले हाथ को पकड़कर उसकी पीठ की ओर ऐंठ दिया और उसे दबोचे रखा. इस स्थिति को देखकर बौखलाए और घबराए बदमाश गुंजन उर्फ राघव को पुलिस ने आसानी से धर दबोचा. इस अफरातफरी में मौका देखकर दो अपराधी मौके से फरार हो गए. अपराधियों ने की 10 राउंड फायरिंग
धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बैंक मोड़ थाना में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने मीडिया को बताया कि लूट में शामिल 5 अपराधियों में से 2 पकड़े गए, 2 फरार हो गए जबकि एक को पुलिस ने मार गिराया. एसएसपी के मुताबिक, अपराधियों ने पुलिस टीम पर तकरीबन 10 राउंड फायरिंग की थी. मौके से पुलिस को अपराधियों की 2 बाइक मिली हैं. इन बाइक के नंबर फर्जी लग रहे हैं. अपराधियों के बैग में कई नंबर प्लेट व टूल्स मिले हैं. वे वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक का नंबर बदल देते थे. 3 पिस्टल इन अपराधियों के पास से बरामद हुए हैं. 3 लोडेड मैगजीन भी मिले हैं. ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाने वाला गैंग
एससपी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से ये लोग धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर में रह रहे थे. पिछले दिनों धनसार मोड़ के पास गुंजन ज्वेलर्स में हुई लूट को लेकर रेकी इन्हीं लोगों ने की थी. गुंजन ज्वेलर्स लूटकांड में इन अपराधियों की संलिप्तता की संभावना एससपी ने जताई है. इस लूटकांड की तफ्तीश भी चल रही है. ये अपराधी मुख्य रूप से ज्वेलरी दुकान को ही अपना निशाना बनाते रहे हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन अपराधियों की गतिविधियां देखने को मिल रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Dhanbad news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 20:05 IST