भारत मेजर पावर पाकिस्तान अपनी औकात देख ले देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट
Asia Power Index 2025: भारत का रसूख इंटरनेशनल लेवल पर लगातार बढ़ता जा रहा है. इकोनोमिक के साथ ही भारत मिलिट्री सुपरपावर बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है. वहीं, आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी बनाने वाले पाकिस्तान की हालत दिन व दिन खराब होती जा रही है. एशिया पावर इंडेक्स-2025 की लिस्ट ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.