Opinion: जल परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लेकर आई मोदी सरकार सस्ते यातायात का सपना हो रहा है साकार

देश की अर्थव्यवस्था पर लॉजिस्टिक्स का बोझ लगभग 18 फीसदी है यानी सामान को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक ले जाने में अन्य देशों की अपेक्षा हमारे देश में खर्च अधिक होता है. यह भी एक बड़ा कारण है, जिसकी वजह से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं. जल परिवहन को बढ़ावा देकर लॉजिस्टिक्स पर आने वाली लागत को लगभग आधा किया जा सकता है, क्योंकि देश में इसके लिये साधन, संसाधन, सुविधाएं और सामर्थ्य सब मौजूद हैं. इसी का सदुपयोग करते हुए भाजपा सरकार ने इस कदम को आगे बढ़ाया और देश में रो-रो फेरी सर्विस के रूप में एक क्रांति लाई और उस पर सकारात्मक रूप से कार्य किया. पीएम मोदी ने खुद एक कदम बढ़ाते हुए इसकी शुरुआत में ही केवडिया से यात्रा करके की.

Opinion: जल परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लेकर आई मोदी सरकार सस्ते यातायात का सपना हो रहा है साकार
नई दिल्ली: भाजपा सरकार 1,900 करोड़ रुपए की लागत से देश भर में 45 रो-रो फेरी परियोजनाओं को शुरू करने का काम किया था. प्रधानमंत्री मोदी का विजन गुजरात में कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना था. सड़क, रेल के साथ-साथ जल कनेक्टिविटी माध्यम को आज विकसित किया जा रहा है, जिससे कृषि, उद्योग, व्यापार को एक नया आयाम मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार, देश में परिवहन के साधनों में सबसे अधिक सड़क परिवहन का हिस्सा 55% है. रेलवे माल ढुलाई का 35% वहन करती है. यातायात का सबसे सस्ता माध्यम होने के बावजूद जल मार्ग से केवल 5-6% परिवहन होता है, जबकि अन्य देशों में जलमार्गों और तटीय परिवहन की हिस्सेदारी लगभग 30% से अधिक है. जलमार्ग के सस्ते परिवहन को बढ़ावा देने का फैसला भाजपा सरकार ने लिया, ताकि ईंधन की खपत और पैसों की बचत दोनों हो सके यानी एक पंथ दो काज. देश की अर्थव्यवस्था पर लॉजिस्टिक्स का बोझ लगभग 18 फीसदी है यानी सामान को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक ले जाने में अन्य देशों की अपेक्षा हमारे देश में खर्च अधिक होता है. यह भी एक बड़ा कारण है, जिसकी वजह से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं. जल परिवहन को बढ़ावा देकर लॉजिस्टिक्स पर आने वाली लागत को लगभग आधा किया जा सकता है, क्योंकि देश में इसके लिये साधन, संसाधन, सुविधाएं और सामर्थ्य सब मौजूद हैं. इसी का सदुपयोग करते हुए भाजपा सरकार ने इस कदम को आगे बढ़ाया और देश में रो-रो फेरी सर्विस के रूप में एक क्रांति लाई और उस पर सकारात्मक रूप से कार्य किया. पीएम मोदी ने खुद एक कदम बढ़ाते हुए इसकी शुरुआत में ही केवडिया से यात्रा करके की. आज घोघा-हजीरा रो पैक्स फेरी सेवा न केवल दो प्रमुख केंद्रों यानी कृषि हब (सौराष्ट्र) को गुजरात के दक्षिणी वाणिज्यिक, कपड़ा और डायमंड हब से जोड़ रहा है, घोघा-हजीरा रो पैक्स फेरी ने आज दूरी को कम करके दिखाया है. रो-रो फेरी सेवा ने गरीबों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. रो-रो फेरी से आज सौराष्ट्र और सूरत के लोगों के सामाजिक और आर्थिक जीवन पर कई सकारात्मक प्रभाव पड़े हैं. यह संभव हो पाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के विजन से. बीजेपी सरकार ने गुजरात के मूल द्वारका और पीपावाव के बीच दूसरी रो पैक्स फेरी सेवा को शुरू करने की मंजूरी दी है. जल परिवहन के क्षेत्र में गुजरात के विकास में एक नई उपलब्धि शामिल हुई है. भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई इस सेवा से जहां दूरियां घटीं हैं, वहीं ईंधन की बचत हो रही है और इसी के साथ पर्यावरण का बचाव हो रहा है. रो-रो फेरी दिन में तीन ट्रिप लगा रही है. आज इससे सैकड़ों यात्रियों और वाहनों का भी आवागमन रोजाना हो रहा है. हजीरा से घोघा के बीच सड़क मार्ग से 370 किमी दूरी है, जबकि जल मार्ग से मात्र 80 किमी है. इससे दैनिक 9 हजार लीटर ईंधन भी बच रहा है और साथ ही दिन-रात यात्रा करने वाले यात्रियों का 10 घंटे का सफर घटकर अब 4 घंटे का हो गया है. रो-रो फेरी ने सतत परिवहन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. रो-रो फेरी सुलभ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है. इसके माध्यम से गुजरात में परिवहन के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित करने का लाभ हो रहा है. इससे आज पूरे क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास का एक नया दौर शुरू हो चुका है तथा रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध हुए हैं. आज आम जनता के साथ-साथ रो-रो फेरी सर्विस का सबसे बड़ा फायदा उन व्यापारियों को मिल रहा है, जो भावनगर अमरेली से सूरत व्यापार करने जाते हैं. इस सर्विस से वो सुबह जा कर शाम को वापस भी आ पा रहे हैं. पहले जहां आने-जाने में 24 घंटे लग जाते थे, वहीं अब कम समय खर्च हो रहा है. आज जैसे समय बच रहा है, वहीं पेट्रोल भी और इसी के साथ ही सड़क हादसों में भी काफी कमी आई है. जाहिर है पीएम मोदी देश को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ सपने नहीं देखते हैं, बल्कि सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Modi government, PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:45 IST