BSP तमिलनाडु चीफ की घर के बाहर निर्मम हत्या बाइक से आए थे हमलावर 8 गिरफ्तार

BSP Tamil Nadu Chief: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब सख्त व जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

BSP तमिलनाडु चीफ की घर के बाहर निर्मम हत्या बाइक से आए थे हमलावर 8 गिरफ्तार
चेन्नई. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के सिलसिले में कम से कम आठ संदिग्धों को पकड़ा गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) असरा गर्ग ने शुक्रवार देर रात संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 10 टीम गठित की हैं. उन्होंने कहा, “हमने अब तक आठ संदिग्धों को पकड़ा है. यह शुरुआती जांच है. यह प्रारंभिक जांच है. कुछ समय बाद अधिक तथ्यों और घटना की परिस्थितियों का पता चलने के बाद और स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी.” उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे दो से तीन संदिग्ध मकसद नजर आ रहे हैं, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. आर्मस्ट्रांग (52) की शुक्रवार को उनके घर के पास छह लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी थी. दोपहिया वाहन पर हमलावरों ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास कुल्हाड़ी से हमला किया और भाग गए. हमले में बसपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई. आर्मस्ट्रांग की हत्या पर मायावती ने जताया दुख इस बीच, बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वह रविवार सुबह चेन्नई जाकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगी. बसपा प्रमुख ने शनिवार को ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ”बसपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई स्थित आवास के बाहर की गई जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर है.” मायावती ने कहा, ”इस अति-दुःखद व चिंताजनक घटना की गंभीरता को देखते हुए रविवार सुबह मेरा चेन्नई जाकर आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने और शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम है.” उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करती हैं. Tags: BSP, Mayawati, Tamil naduFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 16:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed