सर्दी वाला कोहरा और प्रदूषण का धुआं दिल्ली-NCR में मिलकर लाएंगे तबाही

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बहुत खराब स्तर पर है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के विशेषज्ञ विवेक चट्टोपाध्याय ने चेतावनी दी है क‍ि आने वाले द‍िनों में सर्दी और कोहरा मिलकर हालात गंभीर बना सकते हैं. ऐसे में प्रदूषण से न‍िपटने के ल‍िए सख्‍त निगरानी और उपायों की जरूरत है.

सर्दी वाला कोहरा और प्रदूषण का धुआं दिल्ली-NCR में मिलकर लाएंगे तबाही