तस्वीरों में देखें कितना बदल गया है राजपथ खूबसूरती ऐसी कि टिकी रह जाएंगी निगाहें

नई दिल्ली. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू, भारतीय संसद का एक अपग्रेडेड मॉडल है. इसमें कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. सेंट्रल विस्टा राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच मौजूद है. इसमें प्रधान मंत्री का नया घर और एक कैबिनेट सचिवालय होगा. पीएम मोदी द्वारा 8 सितंबर को उद्घाटन करने के बाद आम लोगों के लिए यह रास्ता खोल दिया जाएगा. यह पहली परियोजना है, जो मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरी हुई है. बता दें कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत एक नये त्रिकोणीय संसद भवन, एक साझा केंद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनर्विकास, प्रधानमंत्री के नये निवास और कार्यालय और उपराष्ट्रपति के लिए नये एन्क्लेव की परिकल्पना की गई है.

तस्वीरों में देखें कितना बदल गया है राजपथ खूबसूरती ऐसी कि टिकी रह जाएंगी निगाहें