शिवसेना संकट पर बड़ी खबर: लोकसभा स्पीकर से मिले 12 सांसद उद्धव को झटका दे जा सकते हैं शिंदे गुट में
शिवसेना संकट पर बड़ी खबर: लोकसभा स्पीकर से मिले 12 सांसद उद्धव को झटका दे जा सकते हैं शिंदे गुट में
Shiv Sena Crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया.
मुंबई. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट को एक और बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि शिवसेना के 18 सांसदों में से 12 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि आज ही दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन करने के साथ ही उनके शिंदे खेमे में जाने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया. सूत्रों के मुताबिक, सांसद शिंदे के साथ चर्चा कर रहे हैं और उम्मीद है कि आज रात मुंबई के लिए रवाना होने से पहले वे एक प्रेस वार्ता करेंगे.
शिवसेना के बागी सांसदों ने ऐसे समय में बिरला से भेंट की जब एक दिन पहले ही पार्टी के सदन के नेता विनायक राउत ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा था जिसमें विरोधी खेमे से कोई ज्ञापन स्वीकार नहीं करने का अनुरोध किया गया था. बिरला से मुलाकात करने वाले शिंदे गुट के 12 सांसदों में शामिल हेमंत गोडसे ने कहा, “शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने का आग्रह किया.”
(इनपुट भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 16:59 IST