बिहार पीएफआई मामले की जांच संभाल सकती है एनआईए गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज किया मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के फुलवारी शरीफ के पीएफआई से जुड़े मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से है.

बिहार पीएफआई मामले की जांच संभाल सकती है एनआईए गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज किया मामला
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के फुलवारी शरीफ के पीएफआई से जुड़े मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था. गृह मंत्रालय का आदेश मिलने के बाद एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक पटना पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक मोहम्मद जलालुद्दीन और वकील नूरुद्दीन जंगी को पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन दोनों को देश विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता और एसडीपीआई और पीएफआई के साथ कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया कि ‘हम  फुलवारीशरीफ पीएफआई मामले को संभालने की प्रक्रिया में हैं.’ एनआईए के पूर्वी चंपारण जिले के जामिया मारिया निस्वा मदरसा में तलाशी लेने और असगर अली नामक एक शिक्षक को गिरफ्तार करने के दो दिन बाद गृह मंत्रालय का निर्देश सामने आया था. जलालुद्दीन और अतहर परवेज को 13 जुलाई को पटना के फुलवारीशरीफ इलाके से और जंगी को तीन दिन बाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. फुलवारीशरीफ मामले में बिहार पुलिस ने अब तक 26 लोगों को नामजद किया है और पांच को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे. जिसमें राज्य के खिलाफ ‘जिहाद’ शुरू करने के तरीके पर ‘विजन 2047 इंडिया’ शीर्षक वाला एक दस्तावेज भी शामिल था. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से पहले ये सभी आरोपी फुलवारीशरीफ समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम युवाओं को  कट्टरपंथी बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर चला रहे थे. उन्होंने 6-7 जुलाई को बैठकें कीं और सांप्रदायिक रूप से भड़काने वाले भाषण दिए. प्रवर्तन निदेशालय ने भी मामले में आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: National Investigation Agency, NIA, PFI, बिहारFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 10:06 IST