कब भीड़ में मौजूदगी से खुद को बचा लें एक वर्ग मीटर में होने चाहिए कितने लोग

साउथ कोरिया में हेलोवीन पार्टी में युवा इंजॉय तो कर रहे थे लेकिन भीड़ लगातार बढ़ रही थी. ये खतरे का निशान था. और फिर वही हुआ जो आमतौर पर बहुत ज्यादा भीड़ के बेकाबू होने पर होता है. अगर हम एक वर्ग मीटर की जगह को पैमाना बनाएं तो इसमें भीड़ का डायनामिक्स क्या होता, इसकी एक थ्योरी क्राउड साइंस के एक प्रोफेसर ने दी है. जो वाकई दमदार है.

कब भीड़ में मौजूदगी से खुद को बचा लें एक वर्ग मीटर में होने चाहिए कितने लोग
हाइलाइट्सदक्षिण कोरिया के सियोल में हेलोवीन पार्टी में भगदड़ में 49 लोगों की मौत के बाद क्या कहते हैं जानकार कब जगह और लोगों का अनुपात ज्यादा होने लगता है और तब संभल जाना चाहिए, खुद भी और आयोजकों को भीएक वर्ग मीटर जगह को अगर पैमाना मानें तो इसमें 04 लोगों की मौजूदगी तक तो ठीक उसके बाद खतरनाक हाल ही में सियोल में हेलोवीन पार्टी में हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ इकट्ठी हुई. भीड़ बढ़ती जा रही थी. आयोजकों ने स्थिति की गंभीरता का जरा सा अंदाज नहीं लगाया. इसी बीच सड़क पर इकट्ठा भीड़ में भगदड़ मच गई और ये इतनी खराब हो गई कि 49 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. हमारे देश में हमने हरिद्वार से लेकर वैष्णोदेवी और कई आयोजनों के दौरान जबरदस्त भीड़ के कारण होने वाले हादसों को देखा है. ये तो पक्का है कि भीड़ अगर कहीं किसी सार्वजनिक आयोजन में बढ़ती जा रही हो तो संभल जाइए, ये खतरे की घंटी है. या तो वहां मत जाइए और अगर वहां हैं और भीड़ को बढ़ते देख रहे हैं तो तुरंत वहां से निकलने में ही भलाई समझिए. आमतौर पर अब इसी वजह से तमाम लोग भीड़ वाले आयोजनों में जाने से बचने लगे हैं, जो काफी हद तक सही भी है. भीड़ का भी अपना एक साइंस होता है. कब ये माना जाना चाहिए कि किसी जगह पर बढ़ते लोग अब स्थिति में आ चुके हैं, जिसे खतरा कहते हैं. इसी बारे में सीएनएन ने एक बहुत तार्किक और साइंटिफिक रिपोर्ट पेश की है. ये रिपोर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ सफोल्क के क्राउड साइंस के प्रोफेसर जी कीथ से बातचीत के जरिए बनाई गई है. कीथ आमतौर पर दुनियाभर में बड़े आयोजनों और इवेंट कराने वाली कंपनियों के लिए कंसल्टेंट का काम करते हैं. आकलन प्रति वर्ग मीटर में मौजूद लोगों के आधार पर  वह लोगों को बताते है कि किसी भी आयोजन स्थल पर कब आपको सतर्क हो जाना चाहिए और कब ये समझ लेना चाहिए कि अब स्थिति बेकाबू अगर हुई तो भारी पड़ेगा. उन्होंने इसका जो तार्किक विश्लेषण और आंकलन किया वो प्रति वर्ग मीटर पर आधारित है. 01 शख्स – अगर एक वर्ग मीटर में एक व्यक्ति हो तो समझिए ये बहुत अच्छी स्थिति है. इसमें आप बहुत आरामदायक पोजिशन में हैं. आऱाम से दो कदम दाएं-बाएं ले सकते हैं. हिल -डुल सकते हैं और आने जाने पर आप आराम से बाहर निकल जाएंगे, जिसमें आपकी किसी से टक्कर होने की आशंका कम ही रहेगी. 02 शख्स – अगर एक वर्ग मीटर स्पेस में दो लोग हैं तो स्थिति काफी अच्छी हैं. दोनों का मूवमेंट आसान होगा. दोनों के पास पर्याप्त स्पेस है. इस स्थिति में भी ना तो आप किसी से टकराने वाले हैं और ना ही आप किसी से टकराएंगे. 03  लोग – तीन का मतलब है कि एक वर्ग मीटर की जगह में सघनता कुछ बढ़ जाएगी. हालांकि तीन लोगों के पास भी इस जगह में अपना स्पेस को होगा. हर कोई आराम से हिल डुल सकता है. थोड़ा आगे पीछे भी हो सकता है. स्थिति अब भी आरामदायक है. 04 लोग – बेशक अब लोग बढ़ेंगे तो करीब आ जाएंगे. तब भी आपके पास स्पेस तो है लेकिन अब जगह हर किसी के लिए कम हो चुकी है. आपका मूवमेंट अब भी हो जाएगा. अब भी इस एक वर्ग मीटर जगह में लोग आपस में दूरी बनाकर रख सकता है. 05 लोग – आपस में अब ये जगह 05 लोगों के लिए मुश्किल होने लगेगी. लोग एक दूसरे से भिड़ने लगेंगे. मूवमेंट नहीं हो पाएगा. अगर ज्यादा धक्का – मुक्की वाली स्थिति नहीं हुई तो स्थिति सुरक्षित है लेकिन सतर्कता वाली जरूर है. ये हालत गंभीर है. आप खुद ये स्थिति में सतर्क हो जाइए. ये बेकाबू होने पर दिक्कत पैदा करेगी. 06 लोग – ये बहुत खतरनाक स्थिति है. अगर एक वर्ग मीटर वाले स्पेस में अगर 06 लोग मौजूद हों तो किसी के पास अपना कोई स्पेस नहीं होगा. जरा सा भी अलग बगल होते ही एक दूसरे से टकराएंगे. आप ऐसे में एक दूसरे से दूरीबनाकर नहीं रख सकते. ऐसे में जरा भी स्थिति बिगड़ी तो क्या होगा कहा नहीं जा सकता. ये स्थिति गंभीर नहीं बल्कि बेहद खतरे वाला है. हर भीड़ का डायनामिक्स होता है इतिहास गवाह है कि ऐसे हादसे खेल स्टेडियमों से लेकर म्युजिक कंसर्ट और पूजा-पाठ की जगहों पर हो चुकी हैं. कीथ के अनुसार, हर भीड़ का अपना डायनामिक्स होता है, जिसको रियल टाइम में अगर आप समझ रहे हैं या देख रहे हैं तो ठीक . ऐसे में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करना जरूरी हो जाता. कई बार भीड़ को बाहर रोकना भी होता है. तो खुद को दूर निकाल लेना ही बेहतर  आप भी अगर कभी भीड़ में हों तो इसका अंदाज एक वर्ग मीटर जगह में मौजूद लोगों से लगा सकते हैं. जैसे जैसे भीड़ बढ़ेगी, वैसे वैसे स्थिति खतरनाक और विस्फोटक हो जाएगी. ऐसे में खुद को वहां दूर कर लेना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kashi Vishwanath Temple record crowd, StampedeFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 16:56 IST