यह हार आश्चर्यजनक है रुपौली रिजल्ट को स्वीकार नहीं कर पा रही JDU बड़ा बयान

Bihar News: रुपौली विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत हासिल कर एनडीए और महागठबंधन दोनों को करारा झटका दे दिया है. एनडीए को मिली हार ने जदयू को हैरान कर दिया है. जेडीयू अभी तक यह मानने को तैयार नहीं है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार हार चुके हैं.

यह हार आश्चर्यजनक है रुपौली रिजल्ट को स्वीकार नहीं कर पा रही JDU बड़ा बयान
पटना. रुपौली विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत हासिल कर एनडीए और महागठबंधन दोनों को करारा झटका दे दिया है. एनडीए को मिली हार ने जदयू को हैरान कर दिया है. जेडीयू अभी तक यह मानने को तैयार नहीं है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार हार चुके हैं. इस हार के बाद जदयू नेता मदन सहनी ने कहा कि यह हार आश्चर्यजनक है इसकी कड़ी समीक्षा होगी. दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद रुपौली विधानसभा उपचुनाव विधानसभा चुनाव के पहले हुआ था. इस सीट पर हार-जीत से बहुत कुछ तस्वीर आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर साफ होने की उम्मीद जताई जा रही थी. जदयू के लिए इस सीट पर जीतना कई मायनों मे महत्वपूर्ण था क्योंकि रूपौली विधान सभा अति पिछड़ा बाहुल्य सीट माना जाता है और जदयू के साथ साथ एनडीए का दावा था कि अति पिछड़ा वोटर एनडीए के साथ है लेकिन इस उम्मीद को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि अति पिछड़ा वोटर में बिखराव की वजह से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है. वहीं उपचुनाव परिणाम आरजेडी के लिए भी झटका माना जा रहा है क्योंकि 5 बार की विधायक रह चुकी बीमा  भारती को लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी विधान सभा उपचुनाव में तेजस्वी यादव ने टिकट दिया था और उनकी कोशिश थी कि इस सीट पर जीत हासिल कर बिहार के अतिपछड़ा वोटर को ये मैसेज दिया जा सके कि अति पिछड़ा वोटर का झुकाव एनडीए नहीं बल्कि महागठबंधन की तरफ़ होने लगा है. लेकिन, आरजेडी और तेजस्वी यादव का यह मंसूबा सफल नहीं हो पाया. आरजेडी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चली गईं. अब सबकी निगाहें शंकर सिंह पर चली गई है कि शंकर सिंह चुनाव जीतने के बाद किसी पाले में जाते हैं या नहीं या फिर निर्दलीय ही रहते हैं. शंकर सिंह से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले है. लेकिन, इतना कह संभावनाओ के द्वार खोल रखे हैं कि बहुत जल्द अपने समर्थकों और जनता के साथ एक बैठक करूंगा और जो भी उनकी राय होगी वही फैसला करूंगा. वहीं बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने यह कहकर सियासी हलचल तेज कर दी है कि शंकर सिंह को लेकर की उन्होंने वोट जनता से एनडीए में जाने के नाम से ही मांगा है इसलिए मुझे लगता है कि शंकर सिंह एनडीए के साथ ही आएंगे. Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Purnia newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 10:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed