दिल्ली में अभी मौसम रहेगा गुनगुना ठंड की तारीख फिक्स IMD का बारिश का अलर्ट
दिल्ली में अभी मौसम रहेगा गुनगुना ठंड की तारीख फिक्स IMD का बारिश का अलर्ट
पूरे देश में मौसम बदल रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. मौसम विभाग की माने तो दक्षिण भारत में अभी ज्यादा बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली में बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने राजधानी में ठंड के आगमान का पूर्वानुमान जारी किया है.
नई दिल्ली. आईएमडी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वोत्तर मानसून का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट के पास बना गहरा दबाव जमीनी हिस्से की ओर बढ़ते हुए गायब हो गया. तमिलनाडु सहित प्रायद्वीपीय भारत में आज बारिश की कम संभावना है. इधर, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में इस हफ्ते तक तापमान सामान्य रहने की संभावना है. इस महीने के अंत तक अगले हफ्ते से पहाड़ों से आने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं की वजह से न्यनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और ठंड महसूस होनी शुरू हो जाएगी.
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को प्रायद्वीपीय भारत के रायलसीमा और कोंकण-गोवा में भारी बारिश दर्ज की गई. यहां 140 मिमी से 110 मिलीमीटर तक बारिश हुई. वहीं पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदान वाले हिस्से में भी 110 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. यहां बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन रहा. मौसम विभाग ने बताया अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल तमिलनाडु तटीय आंध्र प्रदेश ओडिशा पश्चिम बंगाल झारखंड के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में हल्की सी मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में 4-5 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले एक हफ्ते तक देश के अन्य भाग में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए तामिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वोत्तर भारत सिक्किम छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तराखंड में भी हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने दिल्ली के तापमान के बारे में भी पूर्वानुमान जारी किया गया. हालांकि, पिछले दो-तीन दिनों के मौसमी घटनाओं को देखा जाए तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने बताया अगले एक सप्ताह में तापमान में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है. हालांकि, मामूली बदलाव होते रहेंगे. 23 अक्टूबर के बाद से पश्चिमी विक्षोभ का आगमन होगा, जिससे मैदानी इलाके खास करके दिल्ली के हवाओं और मौसम में बदलाव आएगा. वहीं, 27 अक्टूबर के बाद दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और महीने के अंत तक ठंड का अनुभव होगा.
Tags: IMD forecast, Latest weather news, Rain UpdatesFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 05:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed