खचाखच भरी हुई थी बस अचानक से चिल्लाने लगी एक महिला पकड़ लिया शख्स का कॉलर
Pune Bus News: इंस्पेक्टर भस्मे ने कहा कि इस घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, "आरोपी शख्स ने अपने किए के लिए माफी मांगी, जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज न कराने का फैसला किया."

फरासखाना पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर प्रशांत भासमे ने कहा, “महिला स्वारगेट से शिवाजीनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी. आदमी उसके पीछे बैठा था. महिला ने हमें बताया कि उस आदमी ने उसे कई बार गलत तरीके से छुआ, जिससे महिला गुस्सा गई. जब उसने आवाज उठाई और आदमी को थप्पड़ मारा, तो बस ड्राइवर ने गाड़ी को कसबा पेठ चौकी की ओर मोड़ दिया.”
थाने में मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब महिला ने शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया. टीओआई में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इंस्पेक्टर भस्मे ने बताया, “हमने उस व्यक्ति के मेडिकल डॉक्युमेंट्स और प्रिसक्रिप्शन को वेरीफाई किया, जो वह एक बैग में ले जा रहा था, ताकि यह तय किया जा सके कि वह दिल की बीमारी से पीड़ित है.”
घटना को कैद करने वाला एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें महिला आरोपी का कॉलर मजबूती से पकड़ते हुए उसे 26 से अधिक थप्पड़ मारती दिख रही है. क्लिप में, वह व्यक्ति माफ़ी मांगते हुए अपने हाथ जोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि शख्स अपने किए पर शर्मिंदा है.
फ़ुटेज के सामने आने के बाद कई ऑनलाइन रिएक्शन आए. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की बहादुरी की सराहना की. हालांकि, इस घटना ने सार्वजनिक सुरक्षा और सरकारी बसो पर उत्पीड़न को लेकर भी सवाल उठाए. महिला की पहचान प्रिया लश्करे के रूप में हुई है, जो शिरडी की एक स्पोर्ट्स टीचर हैं. घटना के समय वह अपने पति और बच्चे के साथ यात्रा कर रही थीं. परिवार के साथ होने के बावजूद, उन्होंने सीधे आरोपी का सामना करने का ऑप्शन चुना और तय किया कि मामले को सबके सामने लाया जाए.
Tags: Pune news, Pune police