वो दौर जब अज्ञातवास में चले गए थे लालू RJD चीफ का मौन नया सवाल उठा रहा

Lalu Yadav News : राबड़ी देवी को आवंटित बंगला खाली कराने का आदेश ऐसे समय सामने आया है जब लालू परिवार पहले से ही कठिन दौर से गुजर रहा है. विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार और एनडीए की 202 सीटों की ऐतिहासिक जीत ने विपक्ष, खासकर तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. इस बीच लालू प्रसाद यादव कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. न बयान, न ट्वीट, न मीडिया से संवाद-उनका मौन अब राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है. यह उस वाकये की याद दिला रहा था जब लालू यादव अज्ञातवास में चले गए थे. क्या है यह कहानी आइए जानते हैं.

वो दौर जब अज्ञातवास में चले गए थे लालू RJD चीफ का मौन नया सवाल उठा रहा