राजस्थान में बिगड़े मौसम की बेरहमी महिला पर गिरा खजूर का पेड़ ले बैठा जान

Pratapgarh News: राजस्थान में बिगड़े मौसम ने कोहराम मचा दिया. प्रतापगढ़ में चली तूफानी हवाओं के कारण खजूर का एक पेड़ वोट देकर लौट रही महिला के सिर पर आ गिरा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रावतभाटा में आकाशीय बिजली के कारण तीन लोगों की जान चली गई.

राजस्थान में बिगड़े मौसम की बेरहमी महिला पर गिरा खजूर का पेड़ ले बैठा जान
प्रतापगढ. राजस्थान में वोटिंग के दिन दोपहर बाद बिगड़े मौसम ने तबाही मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रतापगढ़ में बिगड़े मौसम के बीच वोट देकर अपने घर जा रही एक महिला पर खजूर का पेड़ टूटकर आ गिरा. इससे महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में बिजली गिरने से तीन लोग अकाल मौत के शिकार हो गए. राजस्थान में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलने से कई जगह बारिश हुई थी. इस दौरान आंधी तूफान ने कई जगह खासा नुकसान पहुंचाया. इस बिगड़े मौसम ने मध्य प्रदेश से सटे प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को जमकर कोहराम मचाया. प्रतापगढ़ के धरियावद उपखंड की भोजपुर ग्राम पंचायत के गांव नटेला में 55 वर्षीय महिला बेलकी मीणा मतदान घर लौट रही थी. उसी दौरान तेज वहां के जोर से खजूर का एक पेड़ टूटकर उसके सिर पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर पर ही मौत हो गई. यह महिला नटेला गांव की ही रहने वाली थी. राजस्थान में मौसम का जबर्दस्त कोहराम, आंधी-तूफान-बारिश, आसमान से गिरी बिजली, 3 लोगों की ले जी जान  स्थानीय विधायक भी पहुंचे मौके पर वह नटेला पोलिंग बूथ नंबर 210 पर अपना वोट डालकर वापस घर लौट रही थी. यह हादसा उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. हादसे के बाद स्थानीय विधायक थावरचंद मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बेलकी के तीन लड़के और दो लड़कियां हैं बेलकी मीणा के तीन लड़के और दो लड़कियां हैं. यह परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है. वह बीपीएल में शामिल है. बेलकी मीणा की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोगों का उसके घर पर जमावड़ा लग गया. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मौसम में आए बदलाव के दौरान चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में सात लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई थी. उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे. . Tags: Pratapgarh news, Rajasthan news, Weather newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed