झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम लिफाफे में बंद
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम लिफाफे में बंद
Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर एक विधानसभा सीट से 5 संभावित उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. बंद लिफाफे में कांग्रेस जिला अध्यक्षों ने ये नाम प्रदेश कमिटी को सौंप दिया है. बंद लिफाफे में दिए गए नाम पर पहले प्रदेश चुनाव समिति और इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय लेगी.
हाइलाइट्स विधानसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारों पर मंथन के बाद बंद हुआ लिफाफा. हर विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के आवेदन को अब शॉर्ट लिस्ट किया गया. कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने हर विधानसभा सीट से 5 नाम बंद लिफाफे में दिये.
रांची. झारखंड कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारों पर मंथन तेज कर दिया है. 28 अगस्त तक जिला अध्यक्ष के पास जमा किए गए उम्मीदवारों के आवेदन को अब शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने हर एक विधानसभा सीट से 5 नाम बंद लिफाफे में जमा कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि टिकट के दावेदारी में पार्टी के प्रति समर्पण, जिला और प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में दायित्व का निर्वहन, विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की लोकप्रियता और समाज में पकड़ को आधार बनाया गया है. जिला अध्यक्ष भी विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए काफी कुछ किया है.
कांग्रेस जिला अध्यक्षों के लिए हर एक विधानसभा सीट से मात्र 5 नाम तय कर पाना आसान नहीं रहा. खासकर धनबाद जैसी सीट पर जहां 68 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन दिया था, धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह काफी देर तक मत्था पच्ची करते रहे. वहीं टिकट की रेस में शामिल कई जिला अध्यक्ष भी अपना नाम सबसे ऊपर रखने के लिए मजबूर दिखे. संतोष सिंह ने कहा कि मात्र 5 नाम तय करना आसान तो नहीं था. लेकिन, पिछले 2 साल में उनके जिला अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी के मापदंड के अनुसार, जो फिट बैठे उनका नाम जरूर दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. बंद लिफाफे में दर्ज नाम पर भी प्रदेश चुनाव समिति में मंथन होगा. साथ ही कांग्रेस को INDIA गठबंधन के अंदर कांग्रेस के हिस्से की मिलने वाली सीट के लिए भी इंतजार करना होगा. बता दें कि झारखंड में INDIA गठबंधन के अंदर बहुत जल्द सीट शेयरिंग के फार्मूले पर बैठक होने वाली है और सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दल इस वक्त होमवर्क करने में जुटे हैं.
हालांकि, इस बार गठबंधन के सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर पाना इतना आसान नहीं होगा. दिल्ली में हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मुलाकात ने INDIA गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग की हलचल बढ़ा दी है. अंदरखाने से मिल रही जानकारी के अनुसार, सितंबर माह में INDIA गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया जाएगा. गठबंधन की दो बड़ी पार्टी जे एम एम और कांग्रेस ने इसको लेकर होमवर्क करना शुरू कर दिया है.
Tags: Jharkhand Congress, Jharkhand news, Jharkhand PoliticsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed