‘मोदी ढलान पर’ वाला नैरेटिव फेल बिहार विजय ने तय कर दिया बीजेपी का फ्यूचर
महाराष्ट्र के बाद बिहार चुनाव ने बहुत कुछ साफ कर दिया है. 2024 के बाद BJP खत्म हो रही है वाला नरेटिव पूरी तरह टूट चुका है.बिहार की जीत ने पीएम मोदी और भाजपा दोनों को नया मोमेंटम दे दिया है. अब 2029 की लड़ाई यहीं से शुरू होती है और BJP पहले से ज्यादा आक्रामक, ज्यादा संगठित और ज्यादा मैदान-तैयार दिख रही है.