पंजाब सीएम ने किसानों से किया वादा निभाया 789 किसान परिवारों को दी आर्थिक मदद
पंजाब सीएम ने किसानों से किया वादा निभाया 789 किसान परिवारों को दी आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि शहीद किसानों के परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय मदद के तौर पर पांच लाख रुपए प्रति परिवार दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मानसा के 89 परिवारों को कुल 4.60 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद दी गई, जबकि तरन तारन के 21 परिवारों को 1.05 करोड़ रुपए, संगरूर के 117 परिवारों को 5.85 करोड़ रुपए, मोगा के 69 परिवारों को 3.45 करोड़ रुपए
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के साथ किया एक और वायदा पूरा कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने काले खेती कानूनों के खिलाफ संघर्ष के दौरान जान गंवाने वाले 789 किसानों के परिवारों को 39.55 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराने का काम पूरा कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीद किसानों के परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय मदद के तौर पर पांच लाख रुपए प्रति परिवार दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मानसा के 89 परिवारों को कुल 4.60 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद दी गई, जबकि तरन तारन के 21 परिवारों को 1.05 करोड़ रुपए, संगरूर के 117 परिवारों को 5.85 करोड़ रुपए, मोगा के 69 परिवारों को 3.45 करोड़ रुपए, फाजिल्का के 10 परिवारों को 50 लाख रुपए, लुधियाना के 48 परिवारों को 2.37 करोड़ रुपए, बरनाला के 43 परिवारों को 2.15 करोड़ रुपए, पटियाला के 111 परिवारों को 5.55 करोड़ रुपए, अमृतसर के 19 परिवारों को 95 लाख रुपए, शहीद भगत सिंह नगर के सात परिवारों को 35 लाख रुपए, एस. ए. एस. नगर के 10 परिवारों को 50 लाख रुपए और बठिंडा के 83 परिवारों को कुल 4.15 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद दी गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह राज्य सरकार ने श्री मुक्तसर साहिब के 35 परिवारों को कुल 1.73 करोड़ रुपए, गुरदासपुर के 20 परिवारों को एक करोड़ रुपए, फतेहगढ़ साहिब के 24 परिवारों को 1.20 करोड़ रुपए, जालंधर के 12 परिवारों को 60 लाख रुपए, फिरोजपुर के 15 परिवारों को 75 लाख रुपए, होशियारपुर के 10 परिवारों 50 लाख रुपए, कपूरथला के एक परिवार को पांच लाख रुपए, मालेरकोटला के चार परिवारों को 20 लाख रुपए, फरीदकोट के 30 परिवारों को 1.50 करोड़ रुपए और रूपनगर के 11 परिवारों को 55 लाख रुपए की वित्तीय मदद मुहैया करवाई गई है. भगवंत मान ने कहा कि किसानों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करना राज्य सरकार का फर्ज बनता है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य के अनाज उत्पादकों के साथ किये हर वादे को पूरा किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने पंजाब के किसानों को मौजूदा खेती संकट में से निकालने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मूंगी को वैकल्पिक फसल के तौर पर पेश किया है, जिसकी न्यूतनम समर्थन मूल्य (एम. एस. पी.) पर खरीद की जा रही है. भगवंत मान ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने धान की सीधी बुवाई करने वाले किसानों को भी वित्तीय सहायता दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, New Punjab CM, Punjab newsFIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 15:52 IST