नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल गांधी से ईडी दोबारा कर सकती है पूछताछ छापेमारी में मिले अहम दस्तावेज
नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल गांधी से ईडी दोबारा कर सकती है पूछताछ छापेमारी में मिले अहम दस्तावेज
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय सोनिया और राहुल गांधी से दोबारा पूछताछ कर सकता है. सूत्रों के अनुसार, ईडी ने कहा है कि उसके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को कथित नाममात्र की बंद कंपनियों से फंड मिलता रहा. हाल ही में ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसी के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं.
हाइलाइट्सयंग इंडियन, एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को नाममात्र की कंपनियों से फंड मिलता रहाप्रवर्तन निदेशालय को छापेमारी के दौरान मिली पुख्ता जानकारी- सूत्र इन दस्तावेजों के आधार पर ईडी दोबारा पूछताछ करने की तैयारी में
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार से पूछताछ को लेकर जारी सियासी प्रदर्शन के बीच प्रवर्तन निदेशालय सोनिया और राहुल गांधी से दोबारा पूछताछ करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल इस मामले में जांच एजेंसी के हाथ नए सबूत लगे हैं इसलिए ईडी फिर से नए सिरे से सवाल-जवाब की तैयारी में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को 2019 तक नाममात्र की कंपनियों से फंड मिलना जारी रहा था.
सूत्रों की मानें तो, ईडी ने कहा है कि उसके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को कथित नाममात्र की बंद कंपनियों से फंड मिलता रहा. फरवरी 2016 में जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गांधी परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ ट्रायल रोकने की याचिका को खारिज कर दिया था लेकिन फंड मिलने का यह सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा.
यंग इंडियन, एजीएल को मिलता रहा बंद कंपनियों से फंड
हाल ही में ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसी के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं. जिससे यह पता चला है कि यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को बंद पड़ी नाममात्र की कंपनियों से फंड मिलता रहा और ये सिलसिला 2018-19 तक जारी रहा.
इस दौरान यंग इंडियन को कोलकाता स्थित बंद पड़ी कंपनी डोटेक्स मर्चेंडाइस से 1 करोड़ रुपए मिले, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 76 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इस रकम में से 50 लाख रुपए का इस्तेमाल एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड का अधिग्रहण करने में किया गया. सूत्रों ने बताया कि ईडी इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडगे से पूछताछ कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Directorate of Enforcement, National herald, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 15:49 IST