घुटनों पर बैठे क्योंकि 17 साल की लड़की पर किया कथित हमला माफी मांगना भी

Assam News: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के बीच असम से सामने आया मामला एक अलग बहस छेड़ता है. असम में एक लड़की पर हुए हमले केस में गैर असमी लोगों ने....

घुटनों पर बैठे क्योंकि 17 साल की लड़की पर किया कथित हमला माफी मांगना भी
Assam News: असम में एक लड़की से हुई बदसलूकी के मामले में जो सामने आया है वह बताता है कि कभी कभी माफी मांगना भी जरूरी होता है. इसमें गैर असमी लोगों ने घुटनों के बल बैठकर माफी मांगी है. दरअसल पिछले हफ्ते असम के शिवसागर में 17 वर्षीय लड़की पर कथित हमला किया गया. यह शहर में गैर-असमिया व्यापार मालिकों के खिलाफ एक बड़े विरोध प्रदर्शन में बदल गया. इसके बाद उग्रवादी ग्रुप उल्फा (आई) ने बाहरी लोगों (गैर असमी) लोगों को धमकी देनी शुरू कर दी. इसके बाद मारवाड़ी ग्रुप्स की ओर से गए प्रतिनिधियों ने एक कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में बाकायदा घुटने टेककर माफी मांगी. कसाब को फांसी तक पहुंचाने वाले वकील अब बदलापुर की बेटियों को दिलाएंगे इंसाफ इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अगस्त को इस कथित हमले के बाद दो लोगों को बीएनएसएस और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान मारवाड़ी समुदाय के स्थानीय व्यापारियों के रूप में की गई. इसी के बाद मामला गैर असमी बनाम असमी हो गया. राज्य में 30 असमिया राष्ट्रवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और गैर-असमिया लोगों की दुकानों के शटर डाउन कर दिए. Tags: Assam newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed