राजस्थान में शुरू हुआ उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक आग से झुलसे मरीजों की बचाई जा सकेगी जान

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू हुआ स्किन बैंक: मेडिकल के क्षेत्र में तेजी से नये आयाम स्थापित कर रहे राजस्थान को अब स्किन बैंक (Skin bank) की सौगात भी मिल गई है. राजधानी जयपुर में स्थित एसएमएस अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) में स्किन बैंक की शुरुआत हो गई है. अब राजस्थान में गंभीर रूप से झुलसे मरीजों की यहीं पर स्किन ग्राफ्टिंग कर उन्हें नया जीवनदान दिया जा सकेगा. राजस्थान में ब्रेन डेड मरीजों की स्किन भी डोनेट की जा सकेगी.

राजस्थान में शुरू हुआ उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक आग से झुलसे मरीजों की बचाई जा सकेगी जान
जयपुर. राजस्थान के खाते में मेडिकल सेक्टर की एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में स्किन बैंक (Skin bank) का शुभारंभ कर दिया गया है. एसएमएस अस्पताल के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में स्थापित किये गये इस स्किन बैंक से आग से गंभीय रूप से झुलसे मरीजों (Fire scorched patients) की जान बचाने में मदद मिलेगी. चिकित्सकों के मुताबिक 30 फीसदी से ज्यादा झुलसे मरीजों का सर्वाइवल मुश्किल होता है. स्किन ग्राफ्टिंग से ज्यादातर मरीजों को जीवनदान मिल सकेगा. स्किन बैंक में स्किन को करीब 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है. अब जयपुर में ब्रेन डेड मरीजों की स्किन भी डोनेट की जा सकेगी. एक अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल जलने से एक लाख लोगों की मौत होती है. इसका मुख्य कारण होता है बर्न केसेज के मरीजों के शरीर से फ्लूड का लगातार निकलना. ऐसे मामलों में 30 फीसदी से ज्यादा जलने पर मरीज का सर्वाइवल मुश्किल होता है. इस स्किन बैंक में किसी भी हादसे में झुलसने वाले मरीज को स्किन ग्राफ्टिंग कर उसे नई जिंदगी दी जा सकेगी. इसके लिए ब्रेनडेड मरीजों की स्किन ली जाएंगी. आग से झुलसे मरीजों का सर्वाइवल रेट बढ़ेगा स्किन बैंक के नोडल अधिकारी एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ. राकेश कुमार जैन ने बताया कि आमतौर पर ब्रेनडेड मरीज के डोनेशन के जरिये हार्ट, लिवर, किडनी और अन्य अंगों से दूसरे मरीजों की जान बचाई जाती है. इसी तरह ब्रेन डेड व्यक्ति की स्किन भी बर्न केसेज के मरीजों में ट्रांसप्लांट की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि झुलसने वाले मरीजों की स्किन ग्राफ्टिंग से कई तरह की समस्याएं कम होंगी और उनका सर्वाइवल रेट भी बढ़ेगा. डोनेट स्किन को 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है इस स्किन बैंक में एक निजी संस्था के सहयोग के करीब एक करोड़ रुपयों की लागत से अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं. यहां ब्रेन डेड मरीज की स्किन लेने के साथ ही उसकी प्रोसेसिंग के लिए उपकरण मौजूद हैं. स्किन बैंक में माइनस 70 डिग्री सेल्सियस में स्किन को रखने के लिए फ्रीजर स्थापित किए गए हैं. सबसे खास बात यह है कि डोनेट स्किन को 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है ताकि जब जरुरत हो उसे उपयोग में लिया जा सके. स्किन की अन्य बीमारियों में भी काफी मददगार है डॉ. राकेश कुमार जैन ने बताया कि ब्रेनडेड मरीज की जांघ, पैरों और पीठ से स्किन ली जाती है. स्किन ग्राफ्टिंग सिर्फ जलने वालों में ही नहीं बल्की चोट लगने में और स्किन की अन्य बीमारियों में भी काफी मददगार है. एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक की कवायद काफी समय से चल रही थी. लेकिन उपकरण उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण स्किन बैंक की शुरुआत नहीं हो पाई थी. अंगदान की तरह स्किन दान को लेकर भी जागरुकता की जरुरत हैं. स्किन डोनेशन के जरिये कई मरीजों की जिंदगी आसान की जा सकती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Latest Medical news, Rajasthan news, Skin careFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 16:31 IST