अजगर समझकर मच गई थी अफरा-तफरी! उम्मेद अस्पताल के बाहर टैक्सी स्टैंड पर निकला सैंड बोआ सांप

Jodhpur Sand Boa Sbake: जोधपुर के उम्मेद अस्पताल के बाहर टैक्सी स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने अजगर जैसा दिखने वाला सांप देखा. सूचना मिलते ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और जांच के बाद बताया कि वह सैंड बोआ सांप है, जो विषैला नहीं होता. भीड़ में फैली दहशत को शांत करते हुए स्नेक कैचर ने पूरी सतर्कता के साथ सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया. समय रहते की गई इस कार्रवाई से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

अजगर समझकर मच गई थी अफरा-तफरी! उम्मेद अस्पताल के बाहर टैक्सी स्टैंड पर निकला सैंड बोआ सांप