सीट बेल्ट लगाई- लाइट भी नहीं तोड़ी… क्या गलती कर बैठे ड्राइवर जमकर एक्शन
सीट बेल्ट लगाई- लाइट भी नहीं तोड़ी… क्या गलती कर बैठे ड्राइवर जमकर एक्शन
Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कार ड्राइवर्स के चालान केवल राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे स्टेट में काटे गए. किसी को भी बख्शा नहीं गया. एडिशनल डायरेक्टर जनरल ट्रैफिक एड रोड सेफ्टी आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी.
हाइलाइट्स ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यह एक्शन लिया. केवल राजधानी ही नहीं पूरे स्टेट में कार चालकों के चालान कटे. दूसरी बार उल्लंघन करने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
नई दिल्ली. आमतौर पर सड़क पर कार चलाने वाले वाहन चालकों से यह उम्मीद की जाती है कि वो सीट बेल्ट लगाएं. लेन ड्राइविंग के साथ-साथ ओवर स्पीड और रेड लाइट का वो खास ख्याल रखें. कर्नाटक के लोग इन सभी नियमों का पालन कर रहे थे लेकिन फिर भी बेंगलुरु सहित पूरे स्टेट में ट्रैफिक पुलिस ने उनपर जमकर एक्शन लिया. एक एक को चुन-चुन कर, उनका चालान काटा गया. पहली बार यह गलती करने वाले लोगों का 500 रुपये का चालान काटा गया जबकि बार-बार इसे दोहराने वाले लोगों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इन कार ड्राइवर्स की गलती महज इतनी थी कि ये हाई-बीम पर अपनी गाड़ी चला रहे थे. रात के समय हाई-बीम हेडलाइट्स लगाने की कई शिकायतों के बाद, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जो अन्य यात्रियों को असुविधा पहुंचाते हैं. कर्नाटक पुलिस के अनुसार, हाई-बीम लाइट नियम तोड़ने वाले 1,518 लोगों पर एक्शन लिया गया.
कर्नाटक के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ट्रैफिक एड रोड सेफ्टी आलोक कुमार ने एक्स पर लिखा, ‘केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के अंतर्गत चमकदार या चमचमाती एलईडी हेडलाइट्स के उपयोग पर प्रतिबंध हैं. इसका उल्लंघन करने वाले 1,518 लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं. निरंतर कार्रवाई के लिए हमारे अधिकारियों और कर्मियों को बधाई.”
बता दें कि 1,518 में से 686 चालान अकेले बेंगलुरु शहर में काटे गए. मेंगलुरु में 98 मामले दर्ज किए गए. करवर रीजन में 131 केस सामने आए. वहीं, उडुप्पी में कोई केस दर्ज नहीं किया गया. बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह का एक्शन जारी रहेगा. सड़क पर यात्रा करते समय हाई-बीम लाइट जलाने वालों को चेतावनी दी गई. सभी मोटर चालकों और सवारों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा गया और उन्हें यातायात नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. आने वाले दिनों में भी विशेष अभियान जारी रहेगा.
Tags: Bengaluru News, Karnataka News, Traffic fines, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed