अपने लोगों पर बमबारी-4 लाख महिलाओं का गैंगरेपभूल गए भारत ने पाक को लताड़ा
India Slams Pakistan: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को लताड़ा है. भारत के स्थायी प्रतिनिधि P Harish ने कहा कि हर साल पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश करता है, जबकि वह खुद अपने ही नागरिकों पर बम बरसाने और नरसंहार करने वाला देश है.
