Mumbai Local News: किसी भी महिला को सड़क पर चलते हुए किस तरह के इशारे और व्यवहार का सामना करना पड़ता है, उसे कोई पुरुष समझ ही नहीं सकता. शिक्षित समाज का दंभ भरने के बाद भी ऐसे कितने ही लोग हैं, जो महिलाओं को देखकर गंदी हकरतें करने लगते हैं. हालांकि, कुछ महिलाएं हिम्मत दिखाकर ऐसे लोगों को भरे बाजार सबक भी सिखाती हैं, फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं.
मायानगरी मुंबई में भी एक ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पुलिस के सामने गुहार लगाई कि कुछ लोग उसे देखते ही अपनी पेंट उतार कर आवाज देने लगते हैं. महिला ने मुंबई के जुहू इलाके में अंजान आदमियों द्वारा नियमित रूप से परेशान किए जाने की शिकायत की है. उसने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि यह तीसरी बार है जब उसे उसी स्थान पर आधे नंगे पुरुषों द्वारा उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. महिला ने अपना दुख सोशल मीडिया पर शेयर किया है. महिला का कहना है कि ये लोग बीच सड़क पर अपनी पैंट उतारकर उसे जोर-जोर से पुकारकर बदसलूकी करते हैं.
महिला ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी आपबीती साझा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक आदमी जुहू के जानकी कुटीर इलाके में शॉर्ट्स और बनियान में फुटपाथ पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में महिला को जॉगिंग कर रहे शख्स पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, वीडियो में आदमी जोर से चिल्लाता हुआ महिला को परेशान करता नहीं दिखाई दे रहा है. @MumbaiPolice Juhu, Janki Kutir Area
This man was seen misbehaving with his pants down calling out to me loudly in the middle of the street. This was at 8:55AM today.
This is the 3rd time this has happened to me in this location, from different men. (1/2) pic.twitter.com/0aDq1BupWb
— viyaa (@viyaadoshi) July 21, 2024
महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा है- उसने फोन पर मुंबई पुलिस की निर्भया स्क्वाड (Nirbhaya squad) से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं किया जा सका. इसके बाद ‘एक्स’ पर ही मुंबई पुलिस से संपर्क किया. वीडियो साझा किया और सहायता मांगी.
महिला ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कहा कि वह पुलिस से इस क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह करती है क्योंकि कई महिलाओं को इस स्थान पर इसी तरह की कहानियां सुनाई हैं.
महिला की शिकायत पर उस इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई. पुलिस सुरक्षा बढ़ने से महिला ने मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहा है.
Tags: Mumbai News, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 20:56 IST