Victory Parade: मुंबई में कई रुट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट सुरक्षा के कड़े इंतजाम

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम आज शाम मुंबई में विक्ट्री परेड करेगी. इस दौरान नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में टीम प्रशंसकों का अभिवादन करेगी.

Victory Parade: मुंबई में कई रुट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट सुरक्षा के कड़े इंतजाम
टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया का आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विक्ट्री परेड होने जा रहा है. गुरुवार सुबह में ही टीम स्वदेश पहुंची है. विशेष विमान से दिल्ली में उतरने के बाद उसका भव्य स्वागत किया गया. पूरी टीम पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास जा रही थी. पीएम से मुलाकात के बाद टीम सीधे मुंबई पहुंचेगी. यहां उसका विक्ट्री परेड होगा. ऐसे में मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विक्ट्री परेड के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. पुलिस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली इंडियन क्रिकेट टीम के गुरुवार शाम को मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के एकत्रित होने की उम्मीद है. विश्व चैंपियन टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेगी जिसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह होगा. नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक शाम पांच से सात बजे के बीच निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद है. इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रही है. कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. विक्ट्री परेड को देखते हुए इस पूरे मार्ग को सील कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि नरीमन प्वाइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम विशेष विमान से बारबाडोस से स्वदेश लौट आई. लगातार बूंदाबादी के बीच नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रशंसक खिलाड़ियों के करीब नहीं पहुंच सके. तूफान बेरिल के कारण भारतीय टीम की बारबाडोस से वापसी में विलंब हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी जहां एक समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरीमन प्वाइंट से एक खुली बस में रोड शो होगा और बाद में हम खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करेंगे जैसा कि घोषणा की गई थी. शनिवार को भारतीय टीम ने देश को दूसरा टी20 विश्व खिताब दिलाया जिससे आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म हुआ. भारत ने इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. Tags: Icc T20 world cup, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 12:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed