PM Modi Sri Lanka Visit: कोलंबो में मोदी मोमेंट बारिश के बीच टॉप मंत्रियों ने किया जबरदस्त स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच चुके हैं. बारिश के बावजूद, रात करीब 9 बजे उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर श्रीलंका के 6 टॉप मंत्री मौजूद थे. श्रीलंका के मंत्रियों- विजेता हेराथ, नलिंडा जयतिसा, अनिल जयंता, रामलिंगम चंद्रशेखर, सरोजा सवित्री पॉलराज और क्रिसांथा अबेसेना ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. देखें वीडियो
