कौन है सबरीमाला का सुभाष कपूर गोल्‍ड चोरी केस में पर्दे के पीछे बड़ा खेल

Sabarimala Case: केरल में सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामला और गरमाता जा रहा है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से पूछा है, “आखिर सबरीमाला का सुभाष कपूर कौन है?” केपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष पी.सी. विष्णुनाथ ने आरोप लगाया कि जांच सीमित दायरे में फंसी है और देवास्वोम बोर्ड से जुड़ा बड़ा नेटवर्क अब तक अछूता है. उन्होंने हाईकोर्ट के उस अवलोकन का हवाला दिया जिसमें मूर्ति तस्कर सुभाष कपूर की हेराफेरी से समानता बताई गई थी.

कौन है सबरीमाला का सुभाष कपूर गोल्‍ड चोरी केस में पर्दे के पीछे बड़ा खेल