भारत के बिना सांस नहीं ले सकता बांग्लादेश फिर किसके इशारे पर नाच रहे यूनुस
भारत के बिना सांस नहीं ले सकता बांग्लादेश फिर किसके इशारे पर नाच रहे यूनुस
India-Bangladesh Relation: भारत एक लोकतांत्रिक देश है और ग्लोबल लेवल पर डेमोक्रेसी का बड़ा पैरोकार भी. दुनिया में कहीं भी और जब भी लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटा जाता है तो भारत उन चंद देशों में होता है जो मुखर होकर आवाज उठाता है. बांग्लादेश में लोकतंत्र इन दिनों ICU में है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बेलगाम हो चुकी है. जिस मोहम्मद यूनुस से काफी उम्मीदें थीं, वे कट्टरपंथियों के हिमायती निकले.