1 करोड़ के लिए रची खुद की मौत की साजिश कार से मिले एक सुराग ने पलट दी कहानी
A Sensational Murder Story: इंश्योरेंस पॉलिसी का एक करोड़ रुपए हासिल करने के लिए एक शख्स ने खुद की मौत की साजिश रच डाली. वह जैसा चाहता था, वैसा ही हुआ. एक बारगी महाराष्ट्र की लातूर पुलिस ने भी हत्या की इस स्क्रिप्ट को सच मान लिया. लेकिन तभी एक मोबाइल सिग्नल ने मामले की पूरी दिशा ही बदल दी. फिर इसके बाद जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया.