गोवा नाइटक्लब अग्निकांड का असर: अब मशहूर रेस्तरां ‘द केप गोवा’ सील जानिए वजह
Goa Nightclub Fire News: गोवा के नाइट क्लब फायरकांड का असर अब दिख रहा है. इस अग्निकांड ने प्रशासन की नींद कोल दी है. यही कारण है कि अब हर रेस्टोरेंट और क्लब की जांच हो रही है. इस बीच गोवा के ‘द केप गोवा’ रेस्तरां को अग्नि और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सील किया गया. ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब अग्निकांड के बाद प्रशासन सख्त हुआ है.