AAP-कांग्रेस का दाल नहीं गलने देगी BJP जानिए बिधूड़ी वाला मौका कैसे छीन लेगी

Delhi Chunav News: क्या कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का टिकट कैंसिल हो सकता है? क्या आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस दोनों को निराशा हाथ लगने वाली है?

AAP-कांग्रेस का दाल नहीं गलने देगी BJP जानिए बिधूड़ी वाला मौका कैसे छीन लेगी
नई दिल्ली. दिल्ली के सर्द मौसम में कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयानों ने गर्मी ली दी है. रमेश बिधूड़ी ने पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया. फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर भी व्यक्तगित हमले किए. इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने इसे बड़ा मुद्दा दे बना दिया है. दोनों को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है. रमेश बिधूड़ी की वजह से भाजपा अभी बैकफुट पर दिख रही है. मगर भाजपा भी कम तेज नहीं है. उसने प्लान बना लिया है कि रमेश बिधूड़ी वाला मौका आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को हाथ नहीं लगने देगी. जी हां, कांग्रेस और आप के हमले की धार को कमजोर करने के लिए भाजपा बिधूड़ी पर एक्शन ले सकती है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के कई नेता रमेश बिधूड़ी के बहाने बीजेपी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या बीजेपी रमेश बिधूड़ी की कालकजी से उम्मीदवारी कैंसिल करेगी? क्योंकि, रमेश बिधूड़ी जब दिल्ली के सांसद थे तो उन्होंने लोकसभा सांसद दानिश अली पर भी अपशब्द भाषा का प्रयोग किया था. इसका नतीजा यह हुआ कि बिधूड़ी बीते लोकसभा चुनाव में हाशिये पर चले गए. बीजेपी ने उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया. पीएम मोदी से लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला तक बिधूड़ी के बयानों से नाराज हो गए थे. रमेश बिधूड़ी ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.’ बिधूड़ी के इस बयान के बाद राजनीतिक तापमान काफी गर्म हो गया था. इसकी गर्मी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि उन्होंने रविवार को भी दिल्ली की सीएम आतिशी पर बड़ा बयान देकर राजनीतिक भूचाल ला दिया. रमेश बिधूड़ी पर एक्शन लेगी बीजेपी? बिधूड़ी ने पीएम मोदी की रोहिणी के जापानी पार्क में रेली के दौरान कहा, ‘आतिशा मार्लेना से ‘सिंह’ बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया. केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, और अब मार्लेना ने पिता ही बदल लिया. पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं. यह उनका चरित्र है.’ बिधूड़ी के इन दो बयानों के बाद आप और कांग्रेस दोनों हमलावर हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी के बयानों पर बीजेपी पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. संजय सिंह ने क्या कहा? सोमवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय ने रमेश बिधूड़ी के बहाने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने भद्दी और अपमानजनक गालियां देने का काम दिल्ली की महिला सीएम के लिए किया है. इससे बड़ा कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता है. बिधूड़ी ने क्या कहा? आतिशी ने अपना बाप बदल दिया? मोदी जी और भाजपा वाले यही भाषा सिखाते हैं? आतिशी के पिता 80 साल के हैं और बीमार हैं और इस हालत में आप गाली दे रहे हैं? बीजेपी ने संसद में गाली देने वाले व्यक्ति को टिकट दिया. प्रियंका गांधी के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की और अजय माकन और संदीप दीक्षित एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. रमेश बिधूड़ी के लिए कांग्रेस नेता एक शब्द क्यों नहीं बोल रहे हैं? क्या बिधूड़ी के बयान से राजनीति गर्माएगी? रमेश बिधूड़ी पर राजनीति गर्म होने के बाद बीजेपी भी एक्शन में आ गई है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो बीजेपी आलाकमान रमेश बिधूड़ी के बयान से नाराज हो गई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हमलावर रुख के बाद बीजेपी आलाकमान रमेश बिधूड़ी पर सख्त एक्शन भी ले सकती है. क्योंकि, दिल्ली चुनाव में बीजेपी नहीं चाहती है कि महिलाओं के मुद्दे को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों हाईजेक कर ले. क्योंकि, पीएम मोदी और बीजेपी दोनों महिलाओं के सम्मान में किसी भी अशोभनीय भाषा को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि रमेश बिधूड़ी पर सख्त एक्शन हो सकता है. अपनों से भी घिर चुके हैं बिधूड़ी रमेश बिधूड़ी के बयान पर चारों तरफ आलोचन होने लगी है. लोकसभा का पूर्व सांसद दानिश अली ने भी भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी को दिल्ली में टिकट दिए जाने पर बीजेपी को घेरा है. दानिश ने एक्स पर लिखा, ‘संसद में मुझे और मेरे समुदाय को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले व्यक्ति को बीजेपी ने सजा के बजाय इनाम देकर ऐसी ओछी मानसिकता को बढ़ावा दिया और आज वो प्रियंका गांधी पर भद्दी टिप्पणी करके देश की महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहा है. नरेंद्र मोदी माफी मांगो-माफी मांगो!!’ ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या आने वाले दिनों में रमेश बिधूड़ी पर बीजेपी एक्शन लेकर कालकाजी से उम्मीदवारी रद्द करेगी? Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, BJP, Congress, Delhi PoliticsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 14:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed