शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर बांग्लादेश ने बोला झूठ भारत को भेजा फर्जी नोट
बांग्लादेश ने क्या सच में शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत से रिक्वेस्ट की है? विदेशी मामलों के जानकार तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.
अभी जांच कर रहा बांग्लादेश
चेलानी ने कहा, बांग्लादेश अभी भी इस बात की जांच कर रहा है कि भारत और उसके साथ जो प्रत्यर्पण संधि है, उसमें कानूनी आधार क्या बनाया जाए. क्या राजनीतिक मामलों को इसमें शामिल किया जा सकता हैरूा नहीं. अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक, क्या एक असंवैधानिक रूप से स्थापित शासन सेना द्वारा अपदस्थ एक निर्वाचित प्रधानमंत्री के प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है, जिसने उनका इस्तीफा हासिल किए बिना ही उन्हें भारत भेज दिया?
समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशिश
उन्होंने कहा, इस सामान्य नोट को शेख हसीना से जोड़कर वहां की अंतरिम सरकार बांग्लादेश की बढ़ी समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. वहां इस्लामी ताकतों को खुश करने की कोशिश कर रही है. बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर है. पश्चिमी देश बार-बार मुहम्मद यूनुस सरकार को धमका रहे हैं. अभी तक बाइडन प्रशासन का बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अभयदान मिला हुआ था.
Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Diplomatic relation, S Jaishankar, Sheikh hasina