DL10 CK 0458 : किसके फार्महाउस पर मिली इकोस्पोर्ट्स उमर से गहरा कनेक्शन
Delhi Blast Investigation Latest Update: फरीदाबाद पुलिस को दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी लाल इकोस्पोर्ट्स कार DL10 CK 0458 खंदावली गांव के एक फार्महाउस से बरामद हुई है. यह वही कार है जिसे डॉ. उमर ने फर्जी पते पर खरीदा था और इसका फास्टैग भी उसी के नाम पर है. फार्महाउस उमर के दोस्त का बताया जा रहा है. एजेंसियां जांच में जुटी हैं कि क्या इस गाड़ी का इस्तेमाल ब्लास्ट की साजिश या फरारी प्लान में हुआ था.