दिल्ली बम ब्लास्ट में बाबरी कनेक्शन 6 दिसंबर को दहलाने की थी साजिश

Delhi Bomb Blast News: अधिकारियों ने बताया कि नबी ने चारदीवारी वाली एक मस्जिद में पनाह ली, जहां वह सोमवार शाम तीन घंटे रुका और फिर गाड़ी चलाते हुए निकल गया, जिसमें समय से पहले ही विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि वीबीआईईडी भी अधूरा था, क्योंकि छर्रे जोड़े जाने बाकी थे.

दिल्ली बम ब्लास्ट में बाबरी कनेक्शन 6 दिसंबर को दहलाने की थी साजिश