UP नहीं इस छोटे राज्‍य ने चलाया सबसे ज्‍यादा बुलडोजर नाम जानआप चौंक जाएंगे

अतिक्रमण हटाने या बुलडोजर चलाने की बात आती है तो सबसे पहला नाम सभी के जेहन में उत्‍तर प्रदेश का आता है, लेकिन हाईवे पर अतिक्रमण हटाने के मामले पर एक दूसरा राज्‍य सबसे आगे है. आइए जानें-

UP नहीं इस छोटे राज्‍य ने चलाया सबसे ज्‍यादा बुलडोजर नाम जानआप चौंक जाएंगे
नई दिल्‍ली. जब बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की बात आती है तो सभी के जेहन सबसे पहला नाम उत्‍तर प्रदेश का आता है, जो ऐसी कार्रवाई के लिए लगातार सुर्खियों में रहता है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बुलडोजर चलाने में एक छोटा राज्‍य उत्‍तर प्रदेश से बहुत आगे है. ये कार्रवाई नेशनल हाईवे किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआई) द्वारा की गयी है, देशभर में कुल 1,46,145 किमी नेशनल हाईवे हैं. इनमें कई जगह स्‍थानीय लोग अतिक्रमण कर लेते हैं, जो कई बार हादसों की वजह बनते हैं. इन्‍हें हटाने के लिए एनएचएआई लगातार कार्रवाई करता रहा है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 18 अप्रैल 2024 से लेकर 31 अगस्‍त 2024 तक देशभर में कुल 9234 अतिक्रमण नेशनल हाईवे से हटाए गए हैं. इनमें सबसे ज्‍यादा अतिक्रमण बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र या पश्चिम बंगाल में नहीं मध्‍य प्रदेश में हटाए गए हैं. अगर अतिक्रमण हटाने में सबसे फिसड्डी राज्‍य की बात करें तो ( पूर्वोत्‍तर के कुछ राज्‍यों को छोड़कर) झारखंड रहा है. टॉप फाइव और फिसड्डी राज्‍य सबसे ज्‍यादा कार्रवाई मध्‍य प्रदेश में की गयी, यहां पर 1866 अतिक्रमण हटाए गए हैं. दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां पर 1426 अतिक्रमण को ध्‍वस्‍त किया गया है. इसके बाद महाराष्‍ट्र 1062, राजस्‍थान 1025 रहा है. हालांकि पांचवें नंबर पर तेलंगाना है लेकिन महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान को देखते हुए काफी नीचे हैं, यहां पर 394 अतिक्रमण हटाए गए हैं. बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की बात करें तो उत्‍तर प्रदेश में 174 और पश्चिम बंगाल में 220 स्‍थानों पर कार्रवाई की गयी है. झारखंड रहा सबसे फिसड्डी वहीं, बात फिसड्डी राज्‍यों की करें तो सबसे नीचे झारखंड रहा है यहां पर केवल एक ही अतिक्रमण हटाया गया है. पंजाब और हरियाणा का हाल लगभग ऐसा ही है, यहां पर दोनों राज्‍यों में केवल तीन अतिक्रमण हटाए गए हैं. इसके अलावा अरुणाचल, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम में छह माह में नेशनल हाईवे पर एक भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया हैं. Tags: Road Accidents, Road and Transport MinistryFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 09:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed