SriKrishna Janmashtami : अब क्या है उस जगह पर जहां श्रीकृष्ण ने त्यागे थे प्राण
सौराष्ट्र में एक जगह है, जहां कृष्ण ने अपने प्राण त्यागे थे. हालांकि कहा जाता है कि गांधारी ने महाभारत के युद्ध में भगवान कृष्ण को मृत्यु और वंशनाश का श्राप दिया था, जो इस युद्ध के 36 साल बाद असर दिखाने लगा था. जिस जगह कृष्ण ने आखिरी सांसें लीं, अब वहां मंदिर है. हालांकि ये बहुत प्रसिद्ध नहीं है औऱ बहुत ज्यादा लोग यहां नहीं आते.
